बुध, शुक्र ने बदली चाल,बदलेगा व्यापार का हाल

बुध, शुक्र ने बदली चाल,बदलेगा व्यापार का हाल

प्रेषित समय :19:44:14 PM / Sat, Dec 3rd, 2022

व्यापार व बुद्धि के कारक तथा आकाश मंडल के युवराज शनिवार सुबह 3 दिसंबर  को वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे, वही शुक्र देव भी दो दिन बाद यानी 5 दिसंबर को धनु  राशि मे आ जायेंगे, जो युति अभी वृश्चिक राशि मे मंगल की राशि और दृष्टि मे थी वो अब धनु राशि मे मंगल की आठवीं दृष्टि मे रहेंगे अंतर केवल इतना रहेगा की पहले वो मंगल की राशि मे थे अब वो गुरु की राशि मे रहेंगे.

*ज्योतिष के अनुसार, बुध सबसे तेज गति से चलने वाला, युवा और ऊर्जावान ग्रह माना जाता है. बुध बुद्धि का प्रतिनिधित्व करता है. यह मिथुन और कन्या राशि का स्वामी भी है, यह मिथुन राशि और कन्या राशि का स्वामी होता है. भ्रमण काल के दौरान जब बुध कन्या राशि में आता है, तो उच्च का कहा जाता है. कन्या राशि 16 से 20 अंश तक यह मूल त्रिकोण में माना जाता है. बुध मिश्रित स्वभाव का ग्रह है. पापी ग्रह के साथ होने पर यह पापी हो जाता है. इसे हरा रंग का माना जाता है, 20 अगस्त की रात 2.17 बजे बुध ग्रह अपनी उच्च राशि मे प्रविस्ट हो गया है, 

*वर्ष के अंतिम दिन वक्री होगा बुध*- बुध महाराज 2022 के अंतिम दिन वक्री होकर मकर राशि से पुनः धनु राशि मे आ जायेंगे.

*16 दिसंबर से सूर्य, बुध और शुक्र एक साथ रहेंगे*-3 दिसंबर को बुध, 5 दिसंबर को शुक्र तथा 16 दिसंबर को सूर्य देव धनु राशि मे आ जायेंगे, इन तीनो ग्रहो का संबंध वर्ष के अंतिम दिनों तक रहेगा.

*वृषभ,मिथुन,कन्या, तुला,कुंभ राशि, वालो को शुभ परिणाम प्राप्त होंगे.

*मेष,कर्क, सिंह, कन्या, व्रिसचिक,धनु और मकर राशि वालो को दिक्कत होगी.
*शेयर मार्केट मे भारी उठापटक*- बुध महाराज अपनी शत्रु राशि धनु मे  जायेंगे तथा मकर राशि मे वक्री होकर पुनः धनु मे प्रवेश करेंगे, यह समय शेयर मार्केट, सोना, चांदी तथा अन्य वस्तुओं मे काफी ऊंचा नीचा करेंगे, इस समय विश्व व्यापारिक केंद्रो मे भारी उठापटक होगी,विश्व के कई शेयर बाजार भारी तेजी मंदी के शिकार होंगे, इस समय सभी को विशेष ध्यान देना चाहिए, अन्यथा आप लोग भारी घाटे का शिकार हो सकते है.

*बैंकिंग सेक्टर मे बड़े बदलाव होंगे

*  वर्ष के अंतिम सप्ताह मे बुध महाराज वक्री रहेंगे इस समय कोई भी व्यापारिक लेनदेन सोच समझकर करें.

*मेष राशि*- रोग,ऋण शत्रु,बीमारियां मे वृद्धि का योग,नाक,कान गले के रोग मे वृद्धि होगी,बाहरी लोगो से मदद मिलेगी.

*वृष राशि* शिक्षा,संतान, शेयर बाजार आदि मे अच्छा लाभ होगा, मान सम्मान मे वृद्धि का योग, पुरुस्कार आदि से धन की प्राप्ति होगी.

*मिथुन राशि*- व्यापारिक क्षेत्रों मे आपके कद मे वृद्धि होगी, वाहन, भवन आदि से लाभ होगा,व्यापार अच्छा चलेगा, नये निवेश आदि से शुभ लाभ की प्राप्ति का योग.

*कर्क राशि*- विदेश यात्रा के योग,बाहरी क्षेत्रों से उत्तम लाभ प्राप्त होगा,भाग्य जोर मारेगा, आपके सीनियर लोगो की कृपा praaptt होगी.

*सिंह राशि*- संचित धन वृद्धि का  योग है, निवेश आदि से लाभ होगा, शेयर सट्टे से सावधानी आवश्यक

स्वास्थ्य का ध्यान रखे.

*कन्या राशि*- व्यापार मे सफलता मिलेगी, परंतु आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है,व्यापार मे सांझिदार लोगो से मतभेद हो सकता है.
*तुला राशि*- बाहरी क्षेत्रों मे यात्रा का योग, निवेश आदि मे संयम बरतें,मुकदमो  में सफलता मिल सकती है. भाग्य उत्तम होगा, शत्रु परास्त होंगे.
*वृश्चिक राशि*- आमदनी वृद्धि के उत्तम योग है,शेयर मार्केट में आपको धन की अच्छी प्राप्ति हो सकती है, कोई निवेश आपको अच्छा लाभ दे सकता है.
*धनु राशि*-अधिकारी वृद्धि का योग पदोंनति का योग, यदि आप वकील, टीचर, बैंक कर्मी है तो आपके लिए श्रेष्ठ योग,आपको अतिरिक्त कार्यभार मिल सकता है.
*मकर राशि*- भाग्य पक्ष प्रबल व्यापार मे सफलता का योग,व्यापारिक यात्रा राहत देगी,कर्म क्षेत्र मे विशेष सफलता का योग.
*कुंभ राशि*- आर्थिक निवेश आदि मे सोच समझकर  कार्य करें, आर्थिक और  शारीरिक दुर्घटनाओं से आपके बचने की उम्मीद है. आपके संतान के लिए यअवधि अत्यंत उत्तम रहेगी,धन आने में बाधा है परंतु धन आएगा.
*मीन राशि*  मांगलिक कार्यो का योग, जिनका विवाह नही हुआ है उनका विवाह तय होने के बहुत उत्तम योग हैं. प्रेम संबंधों में वृद्धि होगा. 

*पंडित चंद्रशेखर नेमा " हिमांशु "*
9893280184,9893218948

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 3 दिसम्बर 2022 तक का साप्ताहिक राशिफल

अंक ज्योतिष के अनुसार जानें 26 नवंबर, 2022 तक का राशिफल

अंक ज्योतिष के अनुसार जानें 26 नवंबर, 2022 तक का राशिफल

Leave a Reply