UP Crime में हत्या की अजीब दास्तां : जिसके मर्डर में सात साल से जेल में बंद, वो पति और दो बच्चों के साथ जी रही जिंदगी

UP Crime में हत्या की अजीब दास्तां : जिसके मर्डर में सात साल से जेल में बंद, वो पति और दो बच्चों के साथ जी रही जिंदगी

प्रेषित समय :20:36:04 PM / Sun, Dec 4th, 2022

अलीगढ़. जिस किशोरी की हत्या और अपहरण के जुर्म में गांव का ही युवक सात वर्ष से जेल काट रहा है. वह युवती के रूप में जिंदा मिली है. पुलिस को उसके हाथरस गेट क्षेत्र में पति और दो बच्चों के साथ रहने की जानकारी मिली है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अभी चुप्पी साधे हुए है, पुलिस अधिकारी मामले में कानूनी राय ले रहे हैं. उम्मीद है कि एक-दो दिन में पूरे मामले का पटाक्षेप हो जाएगा.

पिछले दिनों गोंडा के ढांठौली गांव निवासी सुनीता वृंदावन के एक भागवताचार्य के साथ उच्चाधिकारियों के साथ ही एसएसपी से मिलीं थीं. उन्होंने बताया था कि उनके निर्दोष बेटे को गांव की एक किशोरी के अपहरण और हत्या के जुर्म में जेल भेजा गया है. कुछ समय पहले उन्हें सूचना मिली कि वह लड़की जिंदा है. किसी के साथ शादी कर कहीं रह रही है. यह सुनकर अचंभित एसएसपी ने थाना पुलिस को गंभीरता से जांच कर सच्चाई का पता लगाने का निर्देश दिया. इसके बाद एसओ गोंडा ने गहराई से जांच शुरू की.

सूत्रों के अनुसार, जांच में युवती के जिंदा रहने से संबंधित अहम तथ्य पुलिस के हाथ लगे हैं. फिलहाल, इस संबंध में इंस्पेक्टर गोंडा उमेश कुमार शर्मा ने इतना ही कहा कि सच सामने लाने पर काम किया जा रहा है. पहले यह साफ हो जाए कि यह लड़की वही है अथवा कोई और? उसके आधार पर न्यायालय में बयान दर्ज कराने, जेल गए युवक की रिहाई कराने आदि का काम होगा. अभी मामले में विधिक पहलुओं और साक्ष्यों पर काम हो रहा है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी व घटनाक्रम के अनुसार, 17 फरवरी 2015 को गांव के एक किसान द्वारा पुलिस को दी गई गुमशुदगी की तहरीर में कहा गया कि उनकी दसवीं में पढऩे वाली बड़ी बेटी लापता है. उसके लापता होने के पीछे परिवार ने गांव की विधवा महिला के इकलौते बेटे विष्णु पर संदेह जताया. कई माह तक चली जांच में पुलिस किशोरी का सुराग नहीं लगा सकी.

कुछ समय बाद आगरा में एक किशोरी की लाश मिली. उसके शरीर पर मिले कपड़ों के आधार पर गोंडा निवासी किशोरी के परिवार ने अपनी बेटी के शव के रूप में पहचान करते हुए विष्णु पर हत्या करने का आरोप लगाया. मामले में पुलिस ने विष्णु को जेल भेजते हुए उसके खिलाफ किशोरी को फुसलाकर ले जाने, हत्या कर साक्ष्य मिटाने के आरोप में 25 सितंबर 2015 को चार्जशीट दायर कर दी. तब से विष्णु कई वर्ष तक जेल में रहा. कुछ वर्ष बाद वह जमानत पर जेल से बाहर आया.

50 लाख देने पर समझौता करने की बात कहने लगे किशोरी के परिजन

सूत्रों का यह भी कहना है कि किशोरी के परिवार के कुछ लोग 50 लाख रुपये देने पर समझौते करने का दबाव बनाने लगे. रुपये न देने पर दोबारा किसी झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी देने लगे. इस पर विष्णु व उसकी मां को संदेह हुआ. उन्होंने चोरी-छिपे जानकारी जुटानी शुरू की. इसी क्रम में उन्हें लड़की के जिंदा होने का पता चला. वह गांव के ही एक अन्य युवक के साथ पत्नी के रूप में रह रही है. उसके दो बच्चे भी हैं. परिवार को इस बात की जानकारी है. इसी बीच न्यायालय में विष्णु पर हत्या के मुकदमे में ट्रायल शुरू हो गया. विष्णु नियत तारीखों पर हाजिर नहीं हुआ तो अदालत से उसके खिलाफ वारंट जारी हो गए और वह फिर जेल भेज दिया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी न्यूज: हमीरपुर में स्कॉर्पियो और कार की सीधी भिड़ंत में चार लोगों की मौत, तीन घायल

OMG: चूहे को मारकर बुरा फंसा शख्स, पोस्टमार्टम के बाद यूपी के इस थाने में दर्ज हुई एफआईआर

यूपी में मोतियाबिंद के मुफ्त ऑपरेशन के चक्कर में छह मरीजों ने गंवाई रोशनी, कई लोगों की आंखें सड़ीं

Leave a Reply