आंध्र प्रदेश : बोरवेल की खुदाई में मिले 18 सोने के सिक्के, खेत के मालिक ने तहसीलदार को सौंपे

आंध्र प्रदेश : बोरवेल की खुदाई में मिले 18 सोने के सिक्के, खेत के मालिक ने तहसीलदार को सौंपे

प्रेषित समय :16:15:03 PM / Sun, Dec 4th, 2022

अमरावती. आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी के खेत में शनिवार को बोरवेल की खुदाई में 18 सोने के सिक्के मिले. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना एडुवाडाला पालेम गांव की है. खेत मनुकोंडा सत्यनारायण नाम के व्यक्ति का है. खेत में बोरवेल की पाइप लाइन की खुदाई के दौरान मिट्टी के एक घड़े से सिक्के मिले हैं. सत्यनारायण ने सिक्के मिलते ही इसकी जानकारी तहसीलदार को दी.

जिला कलक्टर को सौंप दिए जाएंगे सिक्के

तहसीलदार पी. नागमणि ने बताया कि जानकारी मिलते ही वह खेत पर पहुंची. ग्रामीणों की मौजूदगी में खेत मालिक का बयान लिया और घड़े समेत सोने के सिक्के जब्त किए. उन्होंने कहा कि सत्यनारायण के खेत से 61 ग्राम के सोने के कुल 18 सिक्के मिले हैं. सिक्कों को जिला कलक्टर के कार्यालय में सौंपकर ट्रेजरी में जमा करा दिया जाएगा. साथ ही इसकी जानकारी आर्कोलॉजी डिपार्टमेंट को दे दी गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आंध्र प्रदेश: पुलिस ने चार अलग-अलग स्थानों से 400 किलो गधे का मांस जब्त, सात लोगों को गिरफ्तार

मुंबई में अमित शाह की सुरक्षा में चूक, खुद को आंध्र प्रदेश के सांसद का पीए बताकर घूमता रहा शख्स

आंध्र प्रदेश: बीज फैक्ट्री में बड़ा हादसा, जहरीली गैस रिसाव से 95 लोग गंभीर, हाई लेवल जांच के दिए आदेश

Leave a Reply