पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित कुण्डम में आज उस वक्त सनसनी फैल गई. जब एक खेत में युवक की लाश देखी गई, लाश मिलने की खबर पाते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस को शिनाख्त में लोगों ने बताया कि मृतक पटवारी अरुण भाडले हैं जो ग्राम बड़वानी के रहने वाले है. ग्रामीणों का कहना था कि पटवारी अरुण भाडले की मौत ठंड की वजह से हुई है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बड़वानी में रहने वाले अरुण भाडले तहसील मंडला जिला निवास में पटवारी के पद पर पदस्थ है. आज सुबह कुण्डम क्षेत्र में शराब क ी दुकान के सामने एक खेत में मृत हालत में पड़े रहे. आज सुबह 6 बजे के लगभग आसपास के लोगों ने पटवारी अरुण भाडले को देखा तो स्तब्ध रह गए. देखते ही देखते यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, कई लोग एकत्र हो गए, जिनके बीच यही चर्चा रही कि अरुण भाडले की ठंड से मौत हुई है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में फेरी लगाकर नशीले इंजेक्शन बेच रहा युवक गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ पुलिस की कार जबलपुर में दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत, टीआई सहित अन्य पुलिस कर्मी गंभीर
छत्तीगढ़ पुलिस की कार जबलपुर में दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत, टीआई सहित अन्य पुलिस कर्मी गंभीर
Leave a Reply