Jabalpur News: शहपुरा स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों के पलंग पर आराम फरमा रहे थे स्ट्रीट डॉग

Jabalpur News: शहपुरा स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों के पलंग पर आराम फरमा रहे थे स्ट्रीट डॉग

प्रेषित समय :19:03:19 PM / Mon, Dec 5th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी की शिवराजसिंह चौहान सरकार ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रो में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर रही है. वहीं स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारी व डाक्टरों की लापरवाही के चलते ये अस्पताल दुर्दशा का शिकार हो जाते है. ऐसा ही एक मामला जबलपुर के शहपुरा स्वास्थ्य केन्द्र में देखने को मिला है. जहां पर मरीजों के रखे गए पलंग पर स्ट्रीट डॉग आराम फरमा रहे थे. इस बात का खुलासा भी उस वक्त हुआ है, जब एक युवक अपनी पत्नी को भरती कराने के लिए लाया तो यह नजारा देखकर अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया. इस मामले में सीएमएचओ संजय मिश्रा ने बीएमओ सीके अतरौलिया को नोटिस जारी कर जबाब-तलब किया है.

                                    बताया गया है कि शहपुरा में रहने वाले एक युवक की गर्भवती पत्नी की तबियत तड़के बिगड़ गई. जिसके चलते वे अपनी पत्नी को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. देखा तो मौके पर एक नर्स मिली, जिन्होने देखा कि मरीजों के लिए रखे गए पलंग पर स्ट्रीट डॉग सो रहे है. वहीं कुछ डॉग आसपास घूम रहे है. महिला को प्राथमिक उपचार के बाद स्वास्थ्य केन्द्र में भरती कर लिया गया, वे भी सुबह होने का इंतजार करते रहे. इस दौरान उन्होने अस्पताल के बिस्तर पर सो रहे डॉग की मोबाइल फोन पर फोटो उतार ली, वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. स्वास्थ्य केन्द्र का वीडियो वायरल होते ही अस्पताल के डाक्टर से लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी भी सक्रिय हो गए. इस मामले की शिकायत सीएम हैल्प लाइन में भी की गई है. वहीं पीडि़त का कहना था कि शहपुरा स्वास्थ्य केन्द्र में अव्यवस्थाओं का आलम है यहां पर ज्यादातर स्टाफ शहर से आता है जो शाम होते ही अपने घरों को चला जाता है. ऐसे में देर रात किसी मरीज को डाक्टर की जरुरत हो तो कोई उपलब्ध नही रहता है. इस मामले की जानकारी मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी संजय मिश्रा को लगी तो उन्होने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएमओ को नोटिस जारी कर तलब किया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News- भुसावल मंडल में मेगा ब्लाक, जबलपुर की यह ट्रेनें रद्द रहेगी, कुछ ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

जबलपुर में फेरी लगाकर नशीले इंजेक्शन बेच रहा युवक गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ पुलिस की कार जबलपुर में दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत, टीआई सहित अन्य पुलिस कर्मी गंभीर

Leave a Reply