तीन चुनाव, एक विश्लेषण! जीत गए तो मोदी के कारण, हार हुई तो बीजेपी नेताओं की वजह से?

तीन चुनाव, एक विश्लेषण! जीत गए तो मोदी के कारण, हार हुई तो बीजेपी नेताओं की वजह से?

प्रेषित समय :21:49:49 PM / Mon, Dec 5th, 2022

प्रदीप द्विवेदी. गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव और दिल्ली नगर निगम के लिए हुए चुनाव को लेकर अलग-अलग एगि़्जट पोल आ गए हैं और संकेत यह हैं कि तीन में से दो सत्ताएं बीजेपी के हाथ से निकल सकती हैं?

हालांकि, बीजेपी जीत जाए या हार जाए, विश्लेषण एक ही है कि- जीत गए तो मोदी के कारण और हार हुई तो बीजेपी नेताओं की वजह से!

उल्लेखनीय है कि.... दिल्ली नगर निगम चुनावों की मतगणना 7 दिसंबर 2022 को होगी, जबकि हिमाचल और गुजरात में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना 8 दिसंबर 2022 को होगी.
याद रहे, एग्ज़िट पोल कई बार मजाक साबित हुए हैं, लिहाजा इन्हें मनोरंजन के नजरिए से ही देखना चाहिए?

एग्ज़िट पोल की मानें तो दिल्ली नगर निगम में सत्तारूढ़ बीजेपी की विदाई हो रही है और आम आदमी पार्टी सत्ता में आ रही है, जिसे डेढ़ सौ से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं.

उधर, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर बताई जा रही है, जिसमें कांग्रेस का पलड़ा भारी है.

गुजरात में फिर से बीजेपी की सरकार बनने की संभावना है, क्योंकि इस बार आम आदमी पार्टी की गुजरात में असरदार मौजूदगी है, लिहाजा यदि आप ने कांग्रेस के वोट काटे तो बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल जाएगा, जबकि आप ने बीजेपी के वोटबैंक को तोड़ा तो गुजरात में स्पष्ट बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार होगी?

सियासी सयानों का मानना है कि इन एगि़्जट पोल से अनुमान लगाना इसलिए मुश्किल है कि आप और बीजेपी के समर्थक मुखर हैं, जबकि कांग्रेस के समर्थक खामोश रहते हैं, इसलिए 7 ओर 8 दिसंबर 2022 का इंतजार बेहतर है!

गुजरात विधानसभा चुनाव! हार-जीत से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि बीजेपी को कितने वोट मिलते हैं?

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात : चुनाव के सेकेंड फेज में 58.68% मतदान, ग्रामीण इलाकों में आंकड़ा और बेहतर

गुजरात : चुनाव के सेकेंड फेज में 58.68% मतदान, ग्रामीण इलाकों में आंकड़ा और बेहतर

गुजरात : चुनाव के सेकेंड फेज में 58.68% मतदान, ग्रामीण इलाकों में आंकड़ा और बेहतर

Leave a Reply