आज का दिन: गुरुवार, 8 दिसंबर 2022, देवी अन्नपूर्णा की पूजा से घर में रहता है धनधान्य!

आज का दिन: गुरुवार, 8 दिसंबर 2022, देवी अन्नपूर्णा की पूजा से घर में रहता है धनधान्य!

प्रेषित समय :19:30:23 PM / Wed, Dec 7th, 2022

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
* भारत में मार्गशीर्ष माह का खास महत्व है, इसी माह में अन्नपूर्णा जयन्ती के अवसर पर देवी अन्नपूर्णा की पूजा-अर्चना की जाती है.
* इस अवसर पर विशेष रूप से घर में धान के भंड़ार, चूल्हे आदि का पूजन करते हैं.
* यह माना जाता है कि इस दिन देवी अन्नपूर्णा से संबंधित सामग्री की पूजा करने से घर में कभी भी धनधान्य की कमी नहीं रहती है और देवी अन्नपूर्णा की कृपा बनी रहती है.
* इस दिन प्रत्यक्ष अन्नपूर्णा... माता के आशीर्वाद से वर्षभर धनधान्य का संतोष बना रहता है, इसलिए अपनी माता के चरणस्पर्श करें और आशीर्वाद प्राप्त करें. 
* इस दिन गौमाता की पूजा-अर्चना करें तो घर धनधान्य से भरा रहता है.
* जब भगवान शिव ने मांगी भिक्षा... धर्मग्रंथों के अनुसार जब धरती पर अन्न की कमी के कारण भयावह स्थिति बनी तो भगवान शिव ने देवी अन्नपूर्णा से भिक्षा ग्रहण कर वरदान मांगा था कि देवी अन्नपूर्णा की शरण में आने वाले को कभी धनधान्य की कमी नहीं रहेगी.
* इसलिए कई जगहों पर इस अवसर पर भोलेनाथ के साथ अन्नपूर्णा स्वरूप देवी पार्वती की भी पूजा की जाती है.  
अन्नपूर्णा चालीसा
॥ दोहा ॥
विश्वेश्वर-पदपदम की,रज-निज शीश-लगाय.
अन्नपूर्णे! तव सुयश,बरनौं कवि-मतिलाय॥
॥ चौपाई ॥
नित्य आनन्द करिणी माता.वर-अरु अभय भाव प्रख्याता॥
जय! सौंदर्य सिन्धु जग-जननी.अखिल पाप हर भव-भय हरनी॥
श्वेत बदन पर श्वेत बसन पुनि.सन्तन तुव पद सेवत ऋषिमुनि॥
काशी पुराधीश्वरी माता.माहेश्वरी सकल जग-त्राता॥
बृषभारुढ़ नाम रुद्राणी.विश्व विहारिणि जय! कल्याणी॥
पदिदेवता सुतीत शिरोमनि.पदवी प्राप्त कीह्न गिरि-नंदिनि॥
पति विछोह दुख सहि नहि पावा.योग अग्नि तब बदन जरावा॥
देह तजत शिव-चरण सनेहू.राखेहु जाते हिमगिरि-गेहू॥
प्रकटी गिरिजा नाम धरायो.अति आनन्द भवन मँह छायो॥
नारद ने तब तोहिं भरमायहु.ब्याह करन हित पाठ पढ़ायहु॥
ब्रह्मा-वरुण-कुबेर गनाये.देवराज आदिक कहि गाय॥
सब देवन को सुजस बखानी.मतिपलटन की मन मँह ठानी॥
अचल रहीं तुम प्रण पर धन्या.कीह्नी सिद्ध हिमाचल कन्या॥
निज कौ तव नारद घबराये.तब प्रण-पूरण मंत्र पढ़ाये॥
करन हेतु तप तोहिं उपदेशेउ.सन्त-बचन तुम सत्य परेखेहु॥
गगनगिरा सुनि टरी न टारे.ब्रह्मा, तब तुव पास पधारे॥
कहेउ पुत्रि वर माँगु अनूपा.देहुँ आज तुव मति अनुरुपा॥
तुम तप कीह्न अलौकिक भारी.कष्ट उठायेहु अति सुकुमारी॥
अब संदेह छाँड़ि कछु मोसों.है सौगंध नहीं छल तोसों॥
करत वेद विद ब्रह्मा जानहु.वचन मोर यह सांचो मानहु॥
तजि संकोच कहहु निज इच्छा.देहौं मैं मन मानी भिक्षा॥
सुनि ब्रह्मा की मधुरी बानी.मुखसों कछु मुसुकायि भवानी॥
बोली तुम का कहहु विधाता.तुम तो जगके स्रष्टाधाता॥
मम कामना गुप्त नहिं तोंसों.कहवावा चाहहु का मोसों॥
इज्ञ यज्ञ महँ मरती बारा.शंभुनाथ पुनि होहिं हमारा॥
सो अब मिलहिं मोहिं मनभाय.कहि तथास्तु विधि धाम सिधाये॥
तब गिरिजा शंकर तव भयऊ.फल कामना संशय गयऊ॥
चन्द्रकोटि रवि कोटि प्रकाशा.तब आनन महँ करत निवासा॥
माला पुस्तक अंकुश सोहै.करमँह अपर पाश मन मोहे॥
अन्नपूर्णे! सदपूर्णे.अज-अनवद्य अनन्त अपूर्णे॥
कृपा सगरी क्षेमंकरी माँ.भव-विभूति आनन्द भरी माँ॥
कमल बिलोचन विलसित बाले.देवि कालिके! चण्डि कराले॥
तुम कैलास मांहि ह्वै गिरिजा.विलसी आनन्दसाथ सिन्धुजा॥
स्वर्ग-महालछमी कहलायी.मर्त्य-लोक लछमी पदपायी॥
विलसी सब मँह सर्व सरुपा.सेवत तोहिं अमर पुर-भूपा॥
जो पढ़िहहिं यह तुव चालीसा.फल पइहहिं शुभ साखी ईसा॥
प्रात समय जो जन मन लायो.पढ़िहहिं भक्ति सुरुचि अघिकायो॥
स्त्री-कलत्र पनि मित्र-पुत्र युत.परमैश्वर्य लाभ लहि अद्भुत॥
राज विमुखको राज दिवावै.जस तेरो जन-सुजस बढ़ावै॥
पाठ महा मुद मंगल दाता.भक्त मनो वांछित निधिपाता॥
॥ दोहा ॥
जो यह चालीसा सुभग,पढ़ि नावहिंगे माथ.
तिनके कारज सिद्ध सब,साखी काशी नाथ॥
- आज का राशिफल -
मेष राशि:- आप जो काम कर रहे है वह खुलकर आपके काम में आगे बढ़ाने का काम करेगा. आपके पास कुछ महंगे चीज आ सकते हैं. जिससे आपको फायदा होगा. प्रेमी से मनमुटाव हो सकता है. संपत्ति निवेश पर कुछ पैसा खर्च हो सकता है.

वृष राशि:- आज आप भावनात्मक रूप से परेशान चल रहे हैं. परिवार में झगड़े बढ़ सकते हैं. परिवार में विवाद हो सकता है. इस संबंध में आपको अच्छे कदम उठाना चाहिए. आपके माता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. आपकी माता का सेहत बिगड़ सकता है. आपको वाहन चलाना आना जरूरी हो सकता है.

मिथुन राशि:- आज आपके जीवन में कुछ घटित हो सकता है. अगर आप मेहनत के बल पर नौकरी तलाश रहे हैं तो आपको अब ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है. जल्द ही सफलता आपकी कदम चूमेगी. आप किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. जो आपके लिए लाभदायक होगा.

कर्क राशि:- आज आप अपने खर्चे से परेशान रहेंगे. आपकी गलत जानकारी आपके रिश्ते को खराब कर सकती हैं. काम पर अनुशासित रहने की बहुत ज्यादा आवश्यकता है. आप मानसिक शांति के लिए अपना सकारात्मक रवैया अपनाएं. किसी तरह की शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. जिससे आपका दिन अच्छा बन जाएगा.

सिंह राशि:- आज आपको अच्छा परिणाम मिलेंगे. चल रही परेशानियां खत्म हो जाएंगी. सामाजिक कार्य या राजनीतिक कार्य में भी आपको सफलता मिल सकती है. आपको कुछ अनावश्यक खर्च भी करने पड़ सकते हैं. इससे बचने की कोशिश करें. संतान का विवाह पक्का हो सकता है.

कन्या राशि:- आज आपका लंबे समय से रुका हुआ कार्य पूरा होगा. इससे आपको आगे भी सफलता मिल सकती है. आज के दिन किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. आपको अपने घरवालों के तरफ कोई सरप्राइज मिल सकता है.

तुला राशि:- आज की अवधि मिश्रित प्रभाव प्रदान करती है. प्रगति और सम्मान पाने के लिए आज का दिन अच्छा है. आज आप धर्मी और आदर्शवाद बनेंगे. संघर्षों के मामले में विजयी बनेंगे. किसी भावनाओं में न आएं सावधान रहने की आवश्यकता है. उधार देने या लेने से बचना चाहिए. आपको सट्टा निवेश करने से बचना चाहिए. आज का समय सोच-समझ कर चलने वाला है.

वृश्चिक राशि:- परिवार के सदस्यों में आपसी मतभेद हो सकता है. अशांति आपके लिए चिंता का विषय बन सकती है. ऐसे में आप ज्यादा समय व्यर्थ की बातों पर न दें. जिससे आपका कीमती समय बर्बाद हो जाए

धनु राशि:- आज का दिन आपके कार्य में महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए अच्छा है. आज आप चौतरफा सफलता हासिल करेंगे. आपके परिवार के बड़े-बुजुर्ग लोग आपकी खूब मदद करते नजर आएंगे. आप अपने किसी पुराने परिचित से मुलाकात कर सकते हैं. जिससे आपको आगे चलकर सफलता मिलेगी.

मकर राशि:- आप अपने मन की बात अपने परिवार के सदस्य से कह सकते हैं. इस बार आप अपने समझदारी से सफलता प्राप्त कर पाएंगी. बिना वजह की चीजों को ज्यादा छेड़-छाड़ न करें. इससे आपको नुकसान हो सकता है. आप में से कुछ लोग पहाड़ की यात्रा पर जा सकते हैं.

कुम्भ राशि:- आप अपने कार्य में लगातार आगे बढ़ते रहेंगे. इससे आपको कोई रोक नहीं सकता है. आपकी मेहनचत रंग लाएगी आज आपको अपने मेहनत का पूरा फल मिलेगा. जीवनसाथी के साथ आनंदमयी समय बीतेगा. संतान को लेकर आपकी चिंता हो सकती है. ऐसे में आप अपने परिवार के बारे में सोचेंगे.

मीन राशि:- नौकरी वाले लोग आज काम का अधिक बोझ समझ सकते हैं. अपने कार्य को आगे बढ़ाते चले. अगर आज परिवार से जुड़ा मामला चल रहा है तो इस पक्ष में आज कुछ सकारात्मक फैसला आ सकता है. पारिवारिक विवादों में खुद को दोष न दें. खुलकर अपने आप को रखें.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 9131366453 
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.
- गुरुवार का चौघडिय़ा -
दिन का चौघडिय़ा               रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- शुभ                               पहला- अमृत
दूसरा- रोग                             दूसरा- चर
तीसरा- उद्वेग                       तीसरा- रोग
चौथा- चर                             चौथा- काल
पांचवां- लाभ                      पांचवां- लाभ
छठा- अमृत                        छठा- उद्वेग
सातवां- काल                         सातवां- शुभ
आठवां- शुभ                         आठवां- अमृत
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है 
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 
- पंचांग-
  गुरुवार, 8 दिसंबर 2022
अन्नपूर्णा जयन्ती
त्रिपुर भैरवी जयंती 
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

शक सम्वत1944   शुभकृत
विक्रम सम्वत2079
काली सम्वत5123
प्रविष्टे / गत्ते23
मास मार्गशीर्ष
रोहिणी व्रत
दिन काल10:23:05
तिथि पूर्णिमा - 09:40:13 तक
नक्षत्र रोहिणी - 12:33:12 तक
करण बव - 09:40:13 तक, बालव - 22:36:02 तक
पक्ष शुक्ल
योग साघ्य - 27:10:14 तक
सूर्योदय 07:01:13
सूर्यास्त 17:24:18
चन्द्र राशि वृषभ - 25:44:14 तक
चन्द्रोदय 17:25:00
चन्द्रास्त 07:04:59
ऋतु हेमंत
अभिजित मुहूर्त 11:41 ए एम से 12:24 पी एम
अग्निवास आकाश - 09:37 ए एम तक,पाताल
दिशा शूल दक्षिण
नक्षत्र शूल पश्चिम - 12:33 पी एम तक
चन्द्र वास दक्षिण - 01:44 ए एम, दिसम्बर 09 तक
पश्चिम - 01:44 ए एम, दिसम्बर 09 से पूर्ण रात्रि तक
राहु वास दक्षिण

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पार्थिव श्रीगणेश पूजन करने से सर्व कार्य सिद्धि होती

तिथियों और नक्षत्रों का और उनके देवता तथा उनके पूजन का फल

पीपल पूजन संबंधित जानकारी

Leave a Reply