नई दिल्ली.दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों को लेकर मतदान संपन्न हो चुका है और आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों के साथ जीत हासिल कर ली है. 250 वार्डों वाली एमसीडी में बहुमत का जादुई आंकड़ा 126 है, जिसे आम आदमी पार्टी ने हासिल कर लिया है. बीजेपी को 104 सीटें मिली हैं. कांग्रेस को 9 सीटों पर कामयाबी मिली है, जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है.
इस बीच अरविंद केजरीवाल पार्टी दफ्तर पहुंच कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सीएम केजरीवाल ने कहा, सबसे पहले दिल्ली के लोगों को बहुत बहुत बधाई. इतनी बड़ी शानदार जीत और परिवर्तन के लिए बधाई और शुक्रिया. आज लोगों ने दिल्ली की सफाई करने भ्रष्टाचार दूर करने और पार्कों को ठीक करने की जिम्मेदारी दी. मेरी पूरी कोशिश रहेगी रात दिन मेहनत करूंगा. उन्होंने कहा, बीजेपी, कांग्रेस, निर्दलीय सबको बधाई, जो हारे हैं, निराश ना हो. हम सब मिलकर दिल्ली को ठीक करेंगे. मैं भाजपा, कांग्रेस सबका सहयोग चाहूंगा. सभी 250 पार्षद मिलकर दिल्ली को ठीक करेंगे. केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री का भी आशीर्वाद चाहिए.
आप ने बीजेपी की 15 साल की सत्ता को किया बेदखल
इस जीत के साथ आम आदमी पार्टी ने एमसीडी में बीजेपी का 15 साल से चला आ रहा राज खत्म कर दिया है. दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 की मतगणना से पहले जारी किए गए एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 150 से ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया जा रहा था, जबकि बीजेपी को 70 से 80 सीटें मिलने की उम्मीदें जताई गई थीं. देखा जाए, तो एमसीडी में एग्जिट पोल लगभग फेल साबित हुए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मेरठ के एक खेत में टुकड़ों में मिला दिल्ली से लापता हुए मासूम का शव, आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग की सहमति से संबंध बनाना भी अपराध, दिल्ली हाईकोर्ट ने नहीं दी रेप के आरोपी को जमानत
Leave a Reply