मैनपुरी. उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने शानदार जीत दर्ज की है. डिंपल यादव ने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी रघुराज शाक्य को 288461 वोटों से करारी शिकस्त दी है. मैनपुरी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के लिए नाक और साख की लड़ाई थी.
डिंपल यादव ससुर मुलायम सिंह यादव की पारंपरिक सीट को बचाने में कामयाब रही हैं. इस जीत में चाचा शिवपाल यादव का अहम रोल है. बहू डिंपल यादव की जीत पर चाचा शिवपाल यादव ने कहा कि ये नेताजी के आदर्शों की जीत हुई है. नेताजी और समाजवादियों ने जो विकास किया, ये उसकी जीत है. अब भी नेताजी का जलवा कायम है और रहेगा भी. यहां पर जो भी मंत्री आते थे, वो सीधा अधिकारियों से मदद मांगते थे. अधिकारियों ने जब जनता को वोट डालने नहीं दिया, तब भी जनता ने समाजवादी पार्टी को वोट दिया.
वहीं रामपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार आकाश सक्सेना विजयी घोषित हुए हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आसिम रजा को हरा दिया है. जबकि मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा उपचुनाव में रालोद प्रत्याशी मदन भैया जीत चुके हैं. उन्होंने अपने नजीदीकी प्रत्याशी को 22165 वोटों हराया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उत्तर प्रदेश में भी सामने आया श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला, सनकी प्रेमी ने किए प्रेमिका के 6 टुकड़े
उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता और पूर्व विधायक को एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाई 2.9 साल की सजा
उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता और पूर्व विधायक को एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाई 2.9 महीने की सजा
योगी सरकार का बड़ा फैसला: उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेले में नहीं मिलेगा पशुओं को प्रवेश
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को बनाया उम्मीदवार
Leave a Reply