Stock Market में आज भी रही तेजी, सेंसेक्स 144 अंक चढ़कर और निफ्टी 18600 से ऊपर बंद

Stock Market में आज भी रही तेजी, सेंसेक्स 144 अंक चढ़कर और निफ्टी 18600 से ऊपर बंद

प्रेषित समय :17:39:16 PM / Wed, Dec 14th, 2022

नई दिल्ली. घरेलू शेयर बाजार आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन तेजी के साथ बंद हुआ. बाजार ने बुधवार को शुरुआत भी बढ़त के साथ की थी. ग्लोबल मार्केट में सकारात्मक रूख आज घरेलू बाजार में भी तेजी की ओर इशारा कर रहा था. सेंसेक्स आज 144.62 (0.23 फीसदी) अंक बढ़कर 62677.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी ने 52.30 (0.28 फीसदी) अंकों की तेजी के साथ 18660.30 पर कारोबार बंद किया.

सेंसेक्स की शुरुआत आज सुबह 153 अंकों की बढ़त के साथ 62,686 पर हुई. वहीं, निफ्टी ने 63 अंकों की तेजी के साथ 18,671 पर कारोबार करना शुरू किया. निवेशकों के पॉजिटिव सेंटिमेंट की वजह से सेंसेक्स ने आज 62835 तक का स्तर छुआ, जबकि निफ्टी 18696 के स्तर तक पहुंचा.

आज के कारोबार में निफ्टी पर हिंडाल्को (2.40 फीसदी), जेएसडब्ल्यू (2.07 फीसदी), ओएनजीसी (1.94 फीसदी), यूपीएल (1.90 फीसदी) और आयशर मोटर्स (1.72 फीसदी) ने निवेशकों पर सबसे अधिक धनवर्षा कराई. वहीं, दूसरी ओर नेस्ले इंडिया (-1.62), आईसीआईसीआई बैंक (-1.28) भारती एयरटेल (-1.09) एशियन पेंट्स (0.96) और हिन्दुस्तान यूनिलीवर (0.86) के शेयर सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए. आज एफएमसीजी (-0.43) को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर के इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. आज निफ्टी रियल्टी, आईटी, मीडिया व मेटल के इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में खरीदारी के चलते सेंसेक्स में 100 अंकों की तेजी, निफ्टी भी उछला

बिकवाली के दबाव में धड़ाम हुआ शेयर बाजार: 450 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट

गिरावट से उबरे शेयर बाजार, सेंसेक्स में 160 अंकों की बढ़त, निफ्टी भी उछला

शेयर बाजार में गिरावट: 350 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी आया नीचे

बिकवाली के दबाव में टूटा शेयर बाजार: सेंसेक्स में 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट

Leave a Reply