लखनऊ. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने राज्य में घने कोहरे को देखते हुए रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक रोडवेज बसों के संचालन पर रोक लगा दिया है. पिछले तीन दिनों प्रदेश के कई जिलों में भीषण सड़क हादसे हुए हैं. एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को ही हापुड़ में एक साथ 12 वाहनों की टक्कर हुई थी. एक्सप्रेसवे पर भी बसों की टक्कर हुई थी.
समाचार के मुताबिक यूपीएसआरटीसी की से कहा गया है कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की बसें राज्य में कोहरे की स्थिति को देखते हुए रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक (या कोहरा साफ होने तक) नहीं चलेंगी. कोहरे की स्थिति पर नजर रखने के लिए क्षेत्रीय/सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रात 8 बजे से 12 बजे तक बस स्टेशनों पर तैनात रहेंगे.
प्रदेश के सभी डिपो के लिए जारी किया आदेश
राज्य परिवहन निगम की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक प्रदेश में कोहरे के कारण हो रहे हादसों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. रोडवेज विभाग की ओर से कहा गया है कि कोहरे के कारण रात में बसों का संचालन बंद किया गया है. यह व्यवस्था फिलहाल को देखते हुए की गई है. आने वाले दिनों में मौसम को देखते हुए आगे का निर्णय लिया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 2 ट्रकों की भिड़ंत में ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में भी सामने आया श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला, सनकी प्रेमी ने किए प्रेमिका के 6 टुकड़े
उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता और पूर्व विधायक को एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाई 2.9 साल की सजा
उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता और पूर्व विधायक को एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाई 2.9 महीने की सजा
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को बनाया उम्मीदवार
Leave a Reply