पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित नेताजी सुभाष बोस मेडिकल अस्पताल में लैब अटेंडेंट के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. लिफ्ट में की गई मारपीट का आरोप थर्ड ईयर के छात्रों पर लगाया गया है. इस घटना के बाद लैब टेक्निशियनों ने सेंट्रल लैब में काम बंद कर अपना विरोध जताया है. हालांकि मामले को लेकर आज मेडिकल अस्पताल अधीक्षक ने दोनों पक्षों को कार्यालय में बुलाकर बातचीत की है.
बताया गया है कि मेडिकल अस्पताल की लिफ्ट में तृतीय वर्ष के छात्र जा रहे थे, तभी लैब अटेंडेंट योगेन्द्र लिफ्ट में पहुंच गया. योगेन्द्र को यह कहकर छात्रों ने बाहर जाने कहा कि लिफ्ट ओव्हर लोड हो जाएगी. योगेन्द्र ने कहा कि वह भी स्टाफ का है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा और योगेंद्र के साथ मारपीट कर दी गई. देर रात हुई घटना के बाद सेंट्रल लैब के टेक्रिशियन ने विरोध स्वरुप काम बंद कर दिया. दोनों पक्षों के बीच विवाद की खबर प्रबंधन के अधिकारियों तक पहुंची. इसके बाद आज दोनों पक्षों को मेडिकल अधीक्षक ने बुलाकर बातचीत की और मामले को सुलझा लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में कोरोना BF.7 वेरिएंट को लेकर अलर्ट, आने लगे एंटीजन किटों सहित अन्य जरुरी उपकरण
जबलपुर: खालिस्तानी समर्थक भिंडरावाले की ट्रैक्टर में फोटो लगाकर गाना बजाने वाला युवक गिरफ्तार
Leave a Reply