जबलपुर. यशवंतपुर से चलकर पटना जाने वाली सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस के एसी कोच में उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई, जब एक कंबल बेचने (अवैध वेंडर) वाले ने टिकट निरीक्षक के साथ गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी टिकट निरीक्षक द्वारा इस मामले की सूचना आरपीएफ एक जवान को दी जो मौके पर पहुंचे जिसके साथ भी कंबल बेचने वाले आरोपी ने अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया बाद में कटनी जीआरपी मैं जीरो में मामला दर्ज होने के बाद डायरी जबलपुर जीआरपी पहुंची, जिसके बाद मारपीट करने वाले आरोपी को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया.
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार संघमित्रा एक्सप्रेस के बी-1 (एसी-3) कोच में टिकट निरीक्षक वेदानंद श्रीवास्तव यात्रियों की टिकट चेक कर रहे थे इसी दौरान कटनी सिविल लाइन निवासी 28 वर्षीय विवेक और भालू साहू उक्त कोच में कंबल बेचने के लिए पहुंचा जहां पर यात्रियों को काफी असुविधा हो रही थी टिकट निरीक्षक द्वारा ऐसा करने पर कंबल बेचने वाले को मना किया गया किंतु है टिकट निरीक्षक एवं आरपीएफ के जवान गोविंद नारायण से भी गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी जीआरपी ने बताया कि मारपीट करने वाले उक्त आरोपी के विरुद्ध कटनी एवं जबलपुर जीआरपी में पूर्व के भी अनेक अपराधिक मामले दर्ज हैं उक्त घटना जबलपुर-देवरी स्टेशन के बीच की है टिकट निरीक्षक की रिपोर्ट पर जीआरपी ने मारपीट करने वाले आरोपी को विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply