राजस्थान: जीजा-साले ने एक साथ लगाया मौत को गले, साथ ना छूटे इसलिए बांध लिए एक दूसरे से हाथ, यह है कारण

राजस्थान: जीजा-साले ने एक साथ लगाया मौत को गले, साथ ना छूटे इसलिए बांध लिए एक दूसरे से हाथ, यह है कारण

प्रेषित समय :16:34:49 PM / Sat, Dec 31st, 2022

हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में सामूहिक आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां जीजा और साले ने एक दूसरे के आपस में हाथ बांधकर नहर में छलांग लगा दी. इससे दोनों की मौत हो गई. नहर से दोनों के हाथ बंधे हुए शव बरामद हुए हैं. मामले की जानकारी मिलते ही इलाके में लोग सन्न रह गए. पुलिस ने दोनों के शवों को नहर से बाहर निकलवाकर मोर्चरी में रखवाया. बाद में उनका पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया. मृतकों के परिजनों इस संबंध में पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है.

जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार को हनुमानगढ़ टाउन थाना इलाके के लखूवाली गांव में सामने आई है. यहां इंदिरा गांधी नहर में जीजा-साला के आपस में हाथ बंधे शव मिलने से सनसनी फैल गई. टाउन थानाधिकारी दिनेश सारण के अनुसार किशनपुरा दिखनादा निवासी बलराम अपने साले मंगतूराम के साथ बीते 19 दिसंबर से लापता था. बलराम का साला मंगतूराम पंजाब निवासी था. दोनों 19 दिसंबर को घर से निकले थे. उसी दिन को शाम को बलराम की बाइक लखुवाली गांव के पास इंदिरा गांधी नहर किनारे मिली थी.

21 लाख रुपये नहीं लौटाने का आरोप

बाइक के पास ही दोनों के मोबाइल और चद्दर मिली थी. उसके बाद से उनकी तलाश की जा रही थी. लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लगा. शुक्रवार को दोनों के शव आपस में बंधे हुए इंदिरा गांधी नहर में मिल गए. इस संबंध में मृतक बलराम के पुत्र विक्रम ने कुछ लोगों पर अपने पिता और मामा के 21 लाख रुपये नहीं लौटाने के आरोप लगाए हैं. विक्रम के अनुसार गांव के कुछ लोगों की उसके पिता और मामा के रुपये ना लौटाने पर पंचायत भी हुई थी. उसमें आरोपियों ने रुपये लौटाने से इनकार कर दिया था. उससे उसके पिता और मामा मानसिक तनाव में आ गए थे और उन्होंने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली.

पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

विक्रम ने टाउन थाने में 5 लोगों के खिलाफ आत्महत्या दुष्प्रेरणा का मुकदमा दर्ज करवाया है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यह हत्या भी हो सकती है. ऐसे में टाउन पुलिस को मामले की जांच हत्या के एंगल से भी करनी चाहिए. इस बारे में टाऊन पुलिस का कहना है कि पुलिस आत्महत्या दुष्प्रेरणा के अलावा हत्या के एंगल से भी मामले की जांच में जुटी है. पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान: राज्य सरकार केंद्र से पहले बजट नहीं लाएगी, जनवरी के अंतिम सप्ताह में बुलाया जा सकता है विस का सत्र

राजस्थान के बाड़मेर में धर्मांतरण के बाद हिंदू धर्म ग्रंथ को जलाकर पैरों से रौंदा, मचा बवाल

राजस्थान में साथी ने परात के लिए कर दी साधु की हत्या, शव के टुकड़े कर नदी में फेंका

राजस्थान के चुरू में 9वीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के बांसवाड़ा में छात्रों से भरी बोलेरो गाड़ी को डंपर ने मारी टक्कर, 2 बच्चों की मौत, दस घायल

Leave a Reply