*सिंह*2023*
* सिंह राशि वालों के लिए 2023 वर्ष मिश्रित रहने के आसार है,शनिदेव की सप्तम भाव मे स्थिति और गुरु ग्रह का भाग्य और आठवे भाव से भ्रमण तथा वर्ष के अंतिम दो माह मे राहु केतु की उत्तम स्थिति आपके लिए काफी अनुकूल रहेगी, शनि ग्रह सातवें स्थान मे जाकर नौकरी,रोजगार मे सफलता के अवसर तैयार करेंगे,22 अप्रैल तक आर्थिक सफलता का योग है,कार्यक्षेत्र मे नवीन कार्यों का योग.
*वर्ष प्रवेश कुंडली*- सिंह राशि, 2023 की वर्ष प्रवेश कुंडली के अनुसार नया साल आपके लिए मिश्रित रहने के आसार हैं. आपका वार्षिक राशिफल कहता है कि यह साल आपके लिए सामान्य सफलताएं, और कुछ दिक्कतें वाला रहेगा. इसका कारण है कि वर्ष 2023 की शुरुआत के समय आपकी राशि के स्वामी सूर्य का बुध के साथ बुध आदित्य योग बनेगा, इस वर्ष को व्यापार मे उन्नति की ओर संकेत कर रहा है,जो कि आपके लिए शुभाशुभ प्रभाव डालने वाला रहेगा, राज्य से मदद मिलने के पूरे योग है.
*स्वास्थय* सूर्य का बुध के साथ धनु राशि में होना आपके स्वास्थ्य को बेहतर कर सकता है,मौसमी बुखार, संक्रमण से सावधान रहे.
*नौकरी रोजगार, सुख सुविधा* भाग्य के कारक मंगल के राज्य स्थान में होने से आपके राज्य और लाभ को मजबूत कर रहे हैं जिससे आपको नौकरी,रोजगार मे भाग्य से बेहतरीन सफलता मिलेगी, गुरुदेव राज्य स्थान में ही विराजमान है, जो कि आपके भाग्योदय का कार्य करेंगे, इस तरह आगामी समय आपके लिए काफी सुखद रहने की उम्मीद कर सकते हैं. 2023 के अनुसार वर्ष की शुरुआत के समय ही गुरु का आठवे भाव और भाग्य भाव मे गति होना आपके मान सम्मान मे वृद्धि की ओर संकेत कर रहा है. बृहस्पति की 7वीं दृष्टि आपके सुख भाव पर पड़ रही है जिससे आपकी पढ़ाई,सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी के संकेत भी मिल रहे हैं. यदि पिछले कुछ दिनों से माता की सेहत के प्रति चिंतित हैं तो इस समय सुधार दिखाई देगा जिससे आपको राहत मिलेगी. भाग्य स्थान में गुरु व शनि की अच्छी स्थिति से बहुत ही शुभ संयोग आपके लिए बन रहे हैं, शनि का शश योग भी इस समय आपकी राशि से आठवे भाव मे बन रहा है, जो कि आपके लिए आयुष्य वृद्धि वाला रहेगा,बृहस्पति को अच्छा सलाहकार माना जाता है इसलिए शनि के साथ गुरु भी आपको जीवन के हर क्षेत्र मे अच्छे सुझाव मिल सकते हैं. 22 अप्रैल को गुरुदेव अपनी राशि बदल रहे है, भाग्य भाव मे गुरु और राहु का चांडाल योग की आपको अच्छा लाभ दे सकता है,धन निवेश के मामले में कोई जोखिम न उठाएं. विशेषकर शेयर बाजार में निवेश करने वाले जातक सतर्क रहें. कोई नया व्यापार इस समय करेंगे तो हो सकता है, आपको उसमें अपेक्षित लाभ न मिले.
*पूजा पाठ और उपाय*-इस राशि वालों के लिए 22 अप्रैल से 30 अक्टूबर तक लाभ भाव मे गुरु राहु का चांडाल योग बन रहा है, इस समय राहु देव की ग्रह शांति, सफाई कर्मी को दान, भगवान भैरवनाथ की सेवा निरंतर करे.
*जनवरी-2023*-इस राशि वाले जातकों के लिए यह माह परेशानी वाला रहेगा. व्यापार में हानि हो सकती है. कृषि में परेशानी रहेगी. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग हैं. भाई के परिवार में पुत्ररत्न की प्राप्ति होगी. किसी सामाजिक कार्य से मान बढ़ेगा.
*फरवरी*-2023
इस राशि वाले जातकों के लिए यह माह मिश्रित फल वाला रहेगा. व्यापार ठीक-ठीक रहेगा. कृषि में उन्नति होगी. नौकरी में परेशानी आएगी. स्वास्थ्य में तकलीफ रहेगी. माता की तीर्थ यात्रा होगी.
*मार्च-2023*
इस राशि वाले जातकों के लिए यह माह मिश्रित फल वाला रहेगा. व्यापार ठीक-ठीक रहेगा. कृषि में उन्नति होगी. नौकरी में परेशानी आएगी. स्वास्थ्य में तकलीफ रहेगी. माता की तीर्थ यात्रा होगी. पिता को समाज से सम्मान प्राप्त होगा.
*अप्रेल-2023*
इस राशि वाले जातकों के लिए माह नौकरी में उन्नति वाला रहेगा. व्यापार मध्यम रहेगा. कृषि लाभ देगी. बहन के घर में तकलीफ हो सकती है. माता-पिता को स्वास्थ्य में तकलीफ रहेगी. पत्नी से सहयोग प्राप्त होगा. ससुराल से मदद मिलेगी
*मई*-2023
इस राशि वाले जातकों के लिए यह माह नौकरी में उन्नति वाला रहेगा. कृषि अच्छी रहेगी. पिता को स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ रहेगी. भाई से सहयोग प्राप्त होगा. पत्नी पक्ष से परेशानी आएगी. शासकीय कार्य से लाभ होगा.
*जून*-2023
इस राशि वाले जातकों के लिए यह माह नौकरी में उन्नति वाला रहेगा. व्यापार ठीक-ठीक रहेगा. किसी बड़े अधिकारी से परेशानी आ सकती है. कृषि में परेशानी आ सकती है. बहन के परिवार में आर्थिक परेशानी रहेगी.
*जुलाई-2023*
इस राशि वाले जातकों के लिए यह माह पारिवारिक सुख वाला रहेगा. व्यापार में उतार-चढ़ाव रहेगा. कृषि ठीक-ठीक रहेगी. नौकरी में उन्नति होगी. माता-पिता के स्वास्थ्य में तकलीफ रहेगी. घर में धार्मिक अनुष्ठान होगा.
*अगस्त*-2023
इस राशि वाले जातकों के लिए यह माह आर्थिक विकास वाला रहेगा. व्यापार अच्छा चलेगा. कृषि भी अच्छी रहेगी. नौकरी में साथियों से परेशानी रहेगी. पिता को समाज से प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. इससे आपको भी कई प्रकार से लाभ होगा.
*सितंबर*-2023
इस राशि वाले जातकों के लिए यह माह पारिवारिक सुख वाला रहेगा. व्यापार अच्छा रहेगा. कृषि अच्छी रहेगी. नौकरी में उन्नति होगी. स्वयं को स्वास्थ्य की तकलीफ रहेगी. माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा.
*अक्टूबर-2023*
इस राशि वाले जातकों के लिए यह माह जीवनसाथी की उन्नति वाला रहेगा. व्यापार में तकलीफ रहेगी. कृषि सामान्य रहेगी. नौकरी में अधिकारी वर्ग से परेशानी आएगी. पारिवारिक कार्य से बाहर जाना पड़ेगा.
*नवंबर*-2023
इस राशि वाले जातकों के लिए यह माह आर्थिक परेशानी वाला रहेगा. व्यापार ठीक-ठीक रहेगा. कृषि में परेशानी आएगी. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग हैं. माता के स्वास्थ्य में तकलीफ रहेगी. पत्नी से सहयोग प्राप्त होगा.
*दिसंबर*-2023
इस राशि वाले जातकों के लिए यह माह भूमि-भवन की परेशानी वाला रहेगा. व्यापार मध्यम रहेगा. नौकरी में साथियों से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. कृषि में परेशानी होगी. पिता की धार्मिक यात्रा होगी. घर में कोई मांगलिक कार्य होगा.
*पंडित चंद्रशेखर नेमा हिमांशु*
9893280184,9893218948
जन्म पत्रिका विशेषज्ञ, वास्तु सलाहकार,अंक विधा विशेषज्ञ, औरा रीडर,वास्तु ,कर्मकांड विशेषज्ञ,आध्यात्मिक सलाहकार
जन्म कुंडली में इन भावों में बैठे हों बुध तो आप बनेंगे बुद्धिमान और मिलेगी सफलता
वैदिक ज्योतिष में षोडश वर्ग कुंडली महत्त्व
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में मंगल कमजोर हो तो ऋण लेने की स्थिति बनती है!
Leave a Reply