जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 7 जनवरी 2023 तक का साप्ताहिक राशिफल

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 7 जनवरी 2023 तक का साप्ताहिक राशिफल

प्रेषित समय :17:40:13 PM / Sat, Dec 31st, 2022

मेष राशि:- पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है. विवाद को बढ़ावा न दें. राजभय रहेगा. जल्दबाजी से बचें. योजना फलीभूत होगी. कार्यस्थल पर परिवर्तन तथा सुधार की संभावना है. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे. जीवन सुखमय गुजरेगा. लाभ होगा.

वृष राशि:- धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. सत्संग का लाभ होगा. धार्मिक कृत्यों पर व्यय होगा. कारोबार लाभदायक रहेगा. विवेक से कार्य करें. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. नौकरी में चैन रहेगा. शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि में जल्दबाजी न करें.

मिथुन राशि:- लेन-देन में जल्दबाजी न करें. कारोबार अच्‍छा चलेगा. नौकरी में कार्यभार रहेगा. सहकर्मी साथ नहीं देंगे. जल्दबाजी न करें. चोट व दुर्घटना से शारीरिक हानि संभव है. पुराना रोग उभर सकता है. क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. वाणी पर संयम आवश्यक है.

कर्क राशि:- नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. किसी बड़े काम के होने से प्रसन्नता रहेगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. सुख के साधन जुटेंगे. नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा. कारोबार में वृद्धि होगी. शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड से मनोनुकूल सफलता प्राप्त होगी. प्रमाद न करें.

सिंह राशि:- धन प्राप्ति सुगम होगी. किसी बड़े काम को करने की इच्छा बनेगी. कारोबार अच्छा चलेगा. रोजगार में वृद्धि होगी. भाग्य का साथ मिलेगा. निवेश शुभ रहेगा. पार्टनरों से मतभेद दूर होंगे. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. रुका हुआ पैसा मिल सकता है.

कन्या राशि:- स्वास्थ्य पर बड़ा खर्च हो सकता है. कर्ज लेना पड़ सकता है. निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें. अकारण विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. यात्रा में सावधानी आवश्यक है. कारोबार ठीक चलेगा. बेचैनी रहेगी. ईर्ष्यालु व्यक्तियों से सावधान रहें. धैर्य रखें.

तुला राशि:- शुभ समाचार प्राप्त होंगे. यात्रा सफल रहेगी. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. घर में अतिथियों का आगमन होगा. व्यय होगा. नए मित्र बनेंगे. व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा. नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे. धन प्राप्ति सुगम होगी. दूसरों के कार्य में दखल न दें.

वृश्चिक राशि:- घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. मेहनत का फल पूरा-पूरा मिलेगा. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. मित्रों व रिश्तेदारों की मदद करने का अवसर प्राप्त होगा. कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है.

धनु राशि:- किसी अपने व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. बुरी खबर मिल सकती है. स्वास्‍थ्य का पाया कमजोर रहेगा. व्यर्थ भागदौड़ रहेगी. नौकरी में कार्यभार रहेगा. दूसरे अधिक अपेक्षा करेंगे. धैर्य रखें.

मकर राशि:- विद्यार्थी वर्ग अपने कार्य में सफलता प्राप्त करेगा. एकाग्रता बनी रहेगी. कारोबार में वृद्धि होगी. किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. यात्रा मनोरंजक रहेगी. कारोबार लाभदायक रहेगा. निवेश शुभ रहेगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी.

कुम्भ राशि:- स्थायी संपत्ति में वृद्धि के योग हैं. बड़े लाभदायक सौदे हो सकते हैं. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. भाग्य का साथ मिलेगा. निवेश शुभ रहेगा. नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे. शारीरिक कष्ट की आशंका है. जल्दबाजी न करें.

मीन राशि:- राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. रुके कार्यों में गति आएगी. जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. नए काम मिल सकते हैं. थकान व कमजोरी रह सकती है. नौकरी में चैन रहेगा. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. निवेश शुभ रहेगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी.

किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें - 9131366453

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जन्म कुंडली में इन भावों में बैठे हों बुध तो आप बनेंगे बुद्धिमान और मिलेगी सफलता

वैदिक ज्योतिष में षोडश वर्ग कुंडली महत्त्व

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में मंगल कमजोर हो तो ऋण लेने की स्थिति बनती है!

वैदिक ज्योतिष में कुंडली के छठे भाव में ग्रहों का प्रभाव

जन्म कुंडली का पंचम भाव

जन्म कुंडली के चौथे घर में विभिन्न ग्रहों के प्रभाव

Leave a Reply