WCREU की मांग पर जबलपुर रेल मंडल के एक हजार से अधिक कर्मचारियों को मिला पदोन्नति का तोहफा

WCREU की मांग पर जबलपुर रेल मंडल के एक हजार से अधिक कर्मचारियों को मिला पदोन्नति का तोहफा

प्रेषित समय :20:21:10 PM / Sun, Jan 1st, 2023

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के कर्मचारियों के लिए बीता वर्ष 2022 काफी राहत भरा व सुखदायी रहा, क्योंकि वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों के चलते मंडल के लगभग 1 हजार कर्मचारियों को इस दौरान प्रमोशन/एमएसीपी का लाभ रेल प्रशासन द्वारा देने का काम किया गया.

बताया जाता है कि यूनियन के महामंत्री कामरेड मुकेश गालव के निर्देश पर जबलपुर मंडल के मंडल सचिव काम. रोमेश मिश्रा एवं मंडल अध्यक्ष काम. बीएन शुक्ला द्वारा जबलपुर मंडल में कार्यरत कर्मचारियों की पदोन्नति एवं एमएसीपी के मामले को लगातार मंडल रेल प्रशासन के समक्ष जोरदार ढंग से उठाया गया, जिस पर गंभीरता से काम करते हुए रेल प्रशासन मंडल प्रशासन ने कर्मचारियों को पदोन्नति एमएसीपी देखकर नए वर्ष का तोहफा प्रदान किया है, जिससे रेल कर्मचारियों में काफी हर्ष है. रेल कर्मचारियों ने प्रमोशन के रूप में मिली राहत पर मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील, अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा, यूनियन महामंत्री मुकेश गालव, मंडल सचिव रोमेश मिश्रा व मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला का आभार व्यक्त जताते हुए उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी यूनियन व मंडल रेल प्रशासन की रेल कर्मचारियों के प्रति सकारात्मक रुख व रवैया के चलते और भी सुविधाएं व मांगों को पूरा किया जाता रहेगा.

इन विभागों में मिली पदोन्नतियां

मेल/एक्सप्रेस ट्रेन मैनेजर 30 पद, सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजर, 46 पद, प्वाइंट्समैन से गुड्स ट्रेन मैनेजर 25 पद, लोको पायलट पैसेंजर 91 पद, लोको पायलट मेल/एक्सप्रेस 15 पद, जेई (वर्क्स) 7 पद, जेई (पीवे) 7 पद, टेक्नीशियन ब्रिज 3 पद, टेक्नीशियन ट्रैक मशीन 35 पद, एसएसई अपग्रेडेशन सीएंडडबलू 62 पद, टेक्नीशियन डीजल शेड 84 पद, टेक्नीशियन सीएंडडडबलू 106 पद, एसएसई टीआरएस अपग्रेडेशन 24 पद, एसएंडटी में पदोन्नति 42, टीआरडी इलेक्ट्रिकल में 126, कमर्शियल विभाग में 72 पदों पर पदोन्नति प्रदान की गई है.

यूनियन ने भी डीआरएम व अन्य अधिकारियों का जताया आभार

बताया जाता है कि पदोन्नति/एमएसीपी का लाभ 1 हजार से अधिक कर्मचारियों को दिये जाने का काम बीते वर्ष 2022 के अंतिम 2 माह नवम्बर व दिसम्बर में ही किया गया है. यूनियन ने इसके लिए डीआरएम विवेक शील, एडीआरएम दीपक कुमार गुप्ता, सीडीपीओ सुबोध विश्वकर्मा, डीपीओ, एपीओ एवं सभी कार्मिक विभागों के कर्मचारियों सहित सभी शाखा अधिकारियों का आभार जताते हुए धन्यवाद देते हुए कहा है कि भविष्य में भी प्रशासन कर्मचारियों की मांगों पर इसी तरह सकारात्मक रवैया अपनाता रहेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे कालोनी में रेल कर्मचारी सहित परिवार के तीन लोगों की मौत, घर में पड़ी मिली लाशें

हावड़ा स्टेशन पर रेलवे के कार्यक्रम मंच पर सीएम ममता ने बैठने से किया इनकार, इसलिए थी खफा, रेलमंत्री ने मनाया

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- रेलवे के निजीकरण की कोई योजना नहीं, अफवाहों पर ध्यान नहीं दें

MP: उज्जैन रेलवे स्टेशन से बच्चा हुआ चोरी, शिकायत करने पहुंची मां को टीआई ने मारा चांटा, मचा बवाल

लालू यादव की फिर बढ़ेगी परेशानियां, 2021 में बंद इस रेलवे घोटाले को फिर खोलेगी सीबीआई

Leave a Reply