Stock Market में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 126 अंक बढ़कर 61,294 पर बंद, निफ्टी 35 अंक ऊपर

Stock Market में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 126 अंक बढ़कर 61,294 पर बंद, निफ्टी 35 अंक ऊपर

प्रेषित समय :17:37:22 PM / Tue, Jan 3rd, 2023

नई दिल्ली. शेयर बाजार में दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार 3 जनवरी को तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 126 अंक बढ़कर 61,294 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 35 अंक की तेजी के साथ 18,232 के स्तर पर आ गया. बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी दिन यह तेजी आई है. सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही. वहीं 12 शेयरों में गिरावट देखने को मिली.

एसबीआई लाइफ और एचडीएफसी लाइफ टॉप गेनर

एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, एक्सिस बैंक, टाइटन, टीसीएस, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक समेत निफ्टी-50 के 26 शेयरों में तेजी देखने को मिली. वहीं हिंडाल्को, जेएसडब्लू स्टील, ब्रिटानिया, एमएंडएम रिलायंस, ग्रासिम, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर समेत निफ्टी के 24 शेयरों में गिरावट रही.

बैंक, आईटी और फाइनेंशियल सर्विसेज समेत 7 सेक्टर में तेजी

NSE के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 7 में तेजी रही. बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी सेक्टर में तेजी देखने को मिली. वहीं ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया और मेटल सेक्टर में गिरावट रही.

2023 के पहले कारोबारी दिन तेजी में बंद हुआ था बाजार

इससे पहले शेयर बाजार में साल 2023 के पहले कारोबारी दिन, यानी सोमवार (2 जनवरी) को तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 327 अंक बढ़कर 61,167 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी 92 अंक की तेजी के साथ 18,197 के स्तर पर पहुंच गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नये साल में शेयर बाजार की सकारात्मक शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 100 अंकों का उछाल, निफ्टी में बढ़त में

गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, 300 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में भी कमजोरी

शेयर बाजार में कमजोरी का रुख, 150 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट

शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 317 अंक ऊपर, निफ्टी भी हुआ मजबूत

Leave a Reply