नये साल में शेयर बाजार की सकारात्मक शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

नये साल में शेयर बाजार की सकारात्मक शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

प्रेषित समय :10:20:14 AM / Mon, Jan 2nd, 2023

दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में आज नये साल के पहले कारोबारी दिन में सेंसेक्स और निफ्टी की सकरात्मक शुरूआत हुई है. निफ्टी 18100 के पार बना हुआ है और  सेंसेक्स में भी हल्की बढ़त नजर आ रही है. हालांकि आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में कमजोरी दिख रही है. ्र
फिलहाल शेयर बाजार में आज कारोबार के दौरान बीएसई के सूचकांक में 41 अंकों की तेजी है और यह 60,881 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी हरे निशान में है और 22 अंकों की बढ़त के साथ 18,127 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

आज कारोबार में मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी है. निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 1 प्रतिशत मजबूत हुआ है. वहीं फार्मा इंडेक्स में गिरावट है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल और ऑटो इंडेक्स हरे निशान में हैं. आईटी और रियल्टी में भी बढ़त दिख रही है. आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड है. वहीं सेंसेक्स 30 के 14 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 100 अंकों का उछाल, निफ्टी में बढ़त में

गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, 300 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में भी कमजोरी

Stock Market: दो दिन की बढ़त के बाद तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

शेयर बाजार में कमजोरी का रुख, 150 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट

शेयर मार्केट लगातार दूसरे दिन चढ़ा, सेंसेक्स 361 अंक ऊपर, निफ्टी 18132 पर पहुंचा

Leave a Reply