पश्चिमी चंपारण. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वे बजट सत्र के बाद देश की यात्रा पर निकलेंगे. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार की समाधान यात्रा इस समय पश्चिमी चंपारण में हैं. अपनी यात्रा शुरू करने से पहले उन्होंने बताया कि वे बजट सत्र के बाद देश की यात्रा पर निकलेंगे.
सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को अपनी समाधान यात्रा शुरू करने से से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह जल्द ही देश की यात्रा पर जाने वाले हैं, जिसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. मुख्यमंत्री ने इस दौरान यह भी बताया कि पहले वे समाधान यात्रा पूरी करेंगे और उसके बाद बजट सत्र भी है. इसके बाद देशव्यापी यात्रा की तैयारी की जाएगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस घोषणा को कई मायनों में खास माना जा रहा है. दरअसल, नीतीश कुमार पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि वह इस साल दिल्ली में सरकार बदलने के लिए अपनी कोशिश तेज कर देंगे. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने के साथ ही नीतीश कुमार ने यह घोषणा की विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के लिए वह सभी राज्यों का दौरा करेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Bihar News: दूसरे राज्यों में कमाने गए बिहार के युवकों को गैस-बिजली कनेक्शन दिलाएगी नीतीश सरकार
बिहार: नीतीश का बड़ा बयान, मैं PM पद की रेस में नहीं, राहुल गांधी के नाम पर ऐतराज नहीं
Leave a Reply