Lokayukta Trap: जबलपुर डिवीजनल कमिश्रर आफिस का क्लर्क 65 हजार रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Lokayukta Trap: जबलपुर डिवीजनल कमिश्रर आफिस का क्लर्क 65 हजार रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

प्रेषित समय :15:40:55 PM / Thu, Jan 12th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में सिविल लाइन लाइन स्थित डिवीजनल कमिश्रर आफिस के क्लर्क चंद्रकुमार दीक्षित को लोकायुक्त टीम ने 65 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. क्लर्क चंद्रकुमार दीक्षित एक केस में न्याय दिलाने के लिए उक्त रिश्वत ले रहा था. लोकायुक्त टीम की दबिश के बाद कमिश्रर आफिस में हड़कम्प मच गया था.

इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि टीकाराम चंद्रवंशी पिता श्री नंदकिशोर चंद्रवंशी उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम पाली खुर्द तहसील छपारा जिला सिवनी के पिता की ग्राम पाली खुर्द छपारा में 18 हेक्टेयर जमीन है. जिसमें से 7 हेक्टेयर जमीन बंदोबस्त रिकार्ड में किसी अन्य के नाम पर दर्ज हो गई. जिसका अपील प्रकरण 1001/21 अतिरिक्त कमिश्रर आफिस जबलपुर में चल रहा था. अपील प्रकरण को आवेदन के पक्ष में कराने के लिए डिवीजनल कमिश्रर आफिस में पदस्थ चंद्र कुमार दीक्षित पिता स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद दीक्षित उम्र 53 वर्ष पद सहायक ग्रेड 3 ने 65 हजार रुपए रिश्वत की मांग की.

आवेदन टीकाराम चंद्रवंशी ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की. इसके बाद आज टीकाराम ने कमिश्रर आफिस पहुंचकर क्लर्क चंद्रकुमार दीक्षित को 65 हजार रुपए दिए. चंद्रकुमार ने जैसे ही रिश्वत लेकर अपने टेबल के दराज में रखी तभी लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, भूपेंद्र कुमार दीवान, नरेश  बेहरा सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया. आफिस में क्लर्क चंद्रकुमार दीक्षित के पकड़े जाने की खबर से हड़कम्प मच गया. लोकायुक्त टीम ने सर्किट हाउस ले जाकर आगे की कार्रवाई की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News: कटनी-सिंगरौली के बीच मेगा ब्लाक, कई गाडिय़ां रद्द, जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी भी नहीं चलेगी

जबलपुर में याकूब मेनन गिरफ्तार, खिला रहा था ऑन-लाइन क्रिकेट सट्टा..!

सैंकड़ों रेल कर्मचारी 12 जनवरी को एक साथ जबलपुर में करेंगे रक्तदान, WCREU की महिला, यूथ विंग का आयोजन

जबलपुर लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही सब-इंजीनियर के हाथ से छूटे रिश्वत के 15 हजार रुपए..!

जबलपुर में 11 जनवरी से शहर भर में तैनात होगी पुलिस, हैलमेट न पहनने पर कटेगा चालान..!

Leave a Reply