जबलपुर में याकूब मेनन गिरफ्तार, खिला रहा था ऑन-लाइन क्रिकेट सट्टा..!

जबलपुर में याकूब मेनन गिरफ्तार, खिला रहा था ऑन-लाइन क्रिकेट सट्टा..!

प्रेषित समय :18:31:08 PM / Wed, Jan 11th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में ऑन-लाइन सट्टा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. कोतवाली पुलिस ने गोपाल सदन के पास याकूब मेनन को उस वक्त गिरफ्तार किया है. जब वह अपने मोबाइल फोन पर इंडिया वर्सेस श्रीलंका के बीच रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा खिला रहा था. पुलिस ने याकूब मेनन के कब्जे से 30 हजार रुपए नगद, एक मोबाइल फोन, एक लैपटाप व एक एलईडी जब्त किया है.

इस संबंध में कोतवाली थानाप्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि बोहरा गली निवासी मोहम्मद याकूब मेनन अपने घर से ऑन लाइन क्रिकेट सट्टा खेलने व खिलाने का कारोबार लम्बे समय से कर रहा है. याकूब मेनन गोपाल सदन चेरीताल के पास खड़े होकर मोबाइल फोन पर क्रिकेट मैच पर लोगों से सट्टे के दांव ले रहा था, खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस  की टीम ने पहुंचकर याकूब मेनन को घेराबंदी कर पकड़ लिया. मोबाइल चेक पर  पता चला कि क्रिकेट सट्टा संबंधी लाइन खुली मिली. पुलिस को याकूब मेनन की तलाश में 25 हजार रुपए नगद मिले, जो उसने जीते थे. इसके बाद पुलिस ने आरोपी याकूब मेनन के घर पर दबिश देकर पांच हजार रुपए नगद व एक लैपटॉप, एलईडी टीवी बरामद किया. आरोपी याकूब मेनन को पकडऩे में एएसआई नारायण पटेल, संतराम बागरी, आरक्षक अरविंद चौधरी, वीरेन्द्र, महिला आरक्षक नेहा तिवारी, रेश्मी सहारे सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही. इसी तरह ओमती थाना व क्राइम ब्रांच की टीम ने पेशकारी स्कूल भरतीपुर में नितिन विश्वकर्मा निवासी उडिय़ा मोहल्ला को गिरफ्तार किया है. नितिन विश्वकर्मा क्षेत्र में घूम-घूम कर सट्टा पट्टी लेता रहा. नितिन के कब्जे से पुलिस ने सट्टा पट्टी व नगदी पांच हजार 170 रुपए बरामद किए है. आरोपी को पकडऩे में क्राइम ब्रांच के एएसआई प्रमोद पांडेय, प्रधान आरक्षक रामगोपाल विश्वकर्मा, राममिलन चक्रवर्ती व अमित श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही सब-इंजीनियर के हाथ से छूटे रिश्वत के 15 हजार रुपए..!

जबलपुर में 11 जनवरी से शहर भर में तैनात होगी पुलिस, हैलमेट न पहनने पर कटेगा चालान..!

जबलपुर में ठंड से वृद्ध की मौत, तेंदूखेड़ा में ठंड से बचने जलाए अलाव में गिरी मासूम बच्ची

Lokayukta Trap: जबलपुर में महिला आईटीआई का एकाउटेंट-सफाई कर्मी 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

जबलपुर में 24 घंटे मे दो युवकों की चाकू से गोदकर हत्या, बरेला के बाद अब सिहोरा में घटना, आरोपी गिरफ्त से बाहर

नौरोजाबाद से 20 लाख रुपए की स्मैक बेचने आया सौदागर जबलपुर में गिरफ्तार..!

Leave a Reply