एमपी युवक कांग्रेस में बड़ी कार्रवाई: 3 प्रदेश सचिव, एक जिला अध्यक्ष सहित 23 पदाधिकारियों को किया बर्खास्त..!

एमपी युवक कांग्रेस में बड़ी कार्रवाई: 3 प्रदेश सचिव, एक जिला अध्यक्ष सहित 23 पदाधिकारियों को किया बर्खास्त..!

प्रेषित समय :19:55:55 PM / Tue, Jan 17th, 2023

पलपल संवाददाता, एमपी. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब कांग्रेस भी एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. चुनावी वर्ष को देखते हुए कांग्रेस संगठन ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें युवक कांग्रेस के तीन प्रदेश सचिव, एक जिला अध्यक्ष सहित 19 पदाधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है.

युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर विक्रांत भूरिया ने कहा कि संगठन में लम्बे समय से निष्क्रिय पदाधिकारियों को बर्खास्त करने की कार्रवाई की गई है. उन्होने यह भी साफ कर दिया कि भविष्य में जो भी पवाधिकारी संगठन द्वारा तय किए गए मापदंडो पर खरा नहीं उतरेगा उसपर ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि एमपी के इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव क ो दृष्टिगत रखते हुए युवक कांग्रेस द्वारा प्रदेश की सभी विधानसभाओं में युवा जोड़ो, खूब जोड़ो अभियान चलाया जा रहा है. सभी विधानसभाओं में प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं का गठन भी किया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया ने यह भी कहा कि जिन लोगों को पदमुक्त किया गया है, उनके स्थान पर जल्द ही उर्जावान व जनाधार वाले युवाओं को मौका दिया जाएगा. जो विधानसभा चुनाव से पहले युवक कांग्रेस को बूथ स्तर तक और ज्यादा मजबूत कर सकें.

इन्हे किया गया है बर्खास्त-
प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया ने तीन प्रदेश सचिव हिफ्लुर्रहमान खान, चंद्रकांत शर्मा व अजय राय, बैतूल जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष गौरव खातरकर, विधानसभा अध्यक्ष संदीप तिवारी, जितेन्द्र माहुले परसवाड़ा, प्रवीण कुमार जैन अटेर, अनिकेश संघिया रहली, अफजल खान दमोह, अंकुर जैन जबेरा, राहुल पटेल हटा, महेन्द्र नायक महाराजपुर, दिनेश चौरसिया विजावर, अरविंद रावत मलेहरा, जुगलकिशोर वर्मा जतारा, राजपालसिंह पवई, अजय कुमार चंदेल सिंगरौली, दीपक प्रजापति चण्डा, सुनील कुमार जायसवाल चितरंगी, आदर्श चतुर्वेदी सिहावल, नसीम कुरैशी केवलारी, नारायणसिंह सीधी व राकेश डामोर पेटलावाद को बर्खास्त किया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर फिर अलर्ट, अभी 7 एक्टिव मामले..!

अभिमनोजः शिवराज सिंह चौहान को विजय रुपाणी बनाने की कोशिश मध्यप्रदेश में बीजेपी को भारी पड़ सकती हैं?

बोनसाई पॉलिटिक्स के तहत मध्यप्रदेश में भी गुजरात फार्मूला लागू किया गया, तो बीजेपी को एमपी में भी हिमाचली नतीजे मिलेंगे?

भारत जोड़ों यात्रा की पहली अग्नि परीक्षा में अशोक गहलोत हुए पास, अब यात्रा को मध्यप्रदेश से अधिक सफल बनाने की चुनौती!

मध्यप्रदेश में एमएसएमई तथा स्टार्टअप्स को सक्षम बनाने देश की अग्रणी 10 कंपनियों के साथ होगा एमओयू

Leave a Reply