बिकवाली के दबाव में लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स में 150 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी टूटा

बिकवाली के दबाव में लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स में 150 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी टूटा

प्रेषित समय :10:15:22 AM / Thu, Jan 19th, 2023

दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में आज के कारोबार में बिकवाली देखने को मिल रही है, जिसके चलते आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 150 अंक कमजोर दिख रहा है, जबकि निफ्टी भी 18150 अंकों के स्तर के नीचे कारोबार कर रहा है.

आज कारोबार में मेटल और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी दिख रही है. फिलहाल कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 134 अंकों की कमजोरी है और यह 60912 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 40 अंक की गिरावट के साथ 18125 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

आज के कारोबार में निफ्टी पर मेटल और रियल्टी इंडेक्स में आधे प्रतिशत से ज्यादा कमजोरी है. बैंक, ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल सहित ज्यादातर इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. हालांकि फार्मा इंडेक्स में मामूली बढ़त है. आज कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली है. वहीं सेंसेक्स 30 के 23 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Stock Market: सप्ताह हफ्ते के पहले दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 60,000 के करीब पहुंचा

Stock Market: लगातार 3 दिनों की गिरावट के बाद आज संभला बाजार, सेंसेक्स 303 अंक चढ़ा, 17,950 के पार बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट लगातार तीसरे दिन गिरा, सेंसेक्स 147 अंक, निफ्टी 32 अंक टूटा, रिलायंस टॉप लूजर

Share Market: सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद, एयरटेल टूटा

Share Market में फिर तेज गिरावट, सेंसेक्स 632 अंक गिरकर बंद, टाटा मोटर्स के शेयर में 5 % से ज्यादा की उछाल

Leave a Reply