Share Market: सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद, एयरटेल टूटा

Share Market: सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद, एयरटेल टूटा

प्रेषित समय :19:58:30 PM / Wed, Jan 11th, 2023

नई दिल्ली. वैश्विक आधार पर मिले जुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार सपाट होकर बंद हो गया. बुधवार को बाजार लाल निशान के साथ बाजार खुला और बिकवाली का दबाव रहा. दिन में बाजार में थोड़ा सुधार जरूर हुआ, लेकिन शाम को सेंसेक्स और निफ्टी सपाट होकर बंद हुए. एयरटेल और अडानी ट्रांसमिशन के शेयर टॉप लूजर्स में शामिल रहे. जबकि, इंडियन ऑयल, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर्स में उछाल देखा गया.

भारतीय शेयरों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई. वैश्विक स्तर पर मिले जुले संकेतों के चलते दिनभर बाजार बढ़ने की संभावनाओं पर टिका रहा. थोड़ा सुधार जरूर देखा गया लेकिन बाजार सपाट होकर बंद हुआ. सेंसेक्स 9.98 अंकों यानी 0.017 फीसदी की गिरावट के साथ 60,105.50 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी में 18.45 अंकों यानी 0.10 फीसदी की गिरावट रही है और 17,895.70 अंकों के साथ बंद हुआ.

इंडियन ऑयल के शेयर्स चढ़े

30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयर्स में उछाल दर्ज किया गया. जबकि, 16 शेयर्स में गिरावट देखी गई. वहीं, निफ्टी हेल्थकेयर और निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स के शेयर्स में गिरावट दर्ज की गई है. टॉप गेनर्स में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के शेयर्स रहे. आइओसी के शेयर्स में 2.95 रुपये या 3.66 फीसदी की वृद्धि के साथ प्रति शेयर 83.55 रुपये पर पहुंच गया.

इन शेयर्स में मामूली बढ़ोत्तरी

सेंसेक्स के शेयर सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक के शेयर्स में 1 फीसदी से अधिक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, जबकि, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक, एसबीआई, विप्रो, इंफोसिस और बजाज फायनेंस के शेयर्स में मामूली बढ़ोत्तरी दर्ज की गई,

एयरटेल का शेयर 22 रुपये टूटा

टॉप लूजर्स में भारती एयरटेल और अडानी ट्रांसमिशन के शेयर्स रहे. भारती एयरटेल का शेयर 22 रुपये से अधिक या 5.45 फीसदी टूटकर 395.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. इसी तरह अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 85.55 रुपये या 3.23 फीसदी की गिरावट के साथ 2,566.45 रुपये प्रति शेयर पर जाकर बंद हुआ. लूजर्स में टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, मारुति, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी समेत कई शेयर्स रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में शानदार तेजी: 17950 अंकों के स्तर के पार निकला निफ्टी, सेंसेक्स में भी बढ़त

कमजोर शुरूआत के बाद शेयर बाजार में तेजी, 150 अंक मजबूत हुआ सेंसेक्स

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार में, सेंसेक्स में आई 300 अंकों से ज्यादा की कमजोरी

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद: सेंसेक्स 636 अंक गिरकर 60,657 पर बंद, निफ्टी भी 189 अंक लुढ़का

गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 50 अंकों से ज्यादा की गिरावट

नये साल में शेयर बाजार की सकारात्मक शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 100 अंकों का उछाल, निफ्टी में बढ़त में

Leave a Reply