जयपुर. ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश प्रचार मंत्री, भारतीय उपभोक्ता परिसंध के प्रदेश उपाध्यक्ष, आव्हान के संरक्षक, विभिन्न सामाजिक, स्वैच्छिक, स्वयंसेवी, विकास कार्यों से जुड़ी संस्थाओं में सक्रियता से कार्यरत पण्डित रमेश ओझा की माता श्रीमती सुंदर देवी पत्नी दिवगंत एमआर ओझा, पूर्व अध्यक्ष सारस्वत समाज जोधपुर के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक व्यक्त करते हुए संवेदनाएँ व्यक्त की हैं. राजस्थान सरकार की श्रम सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री जगदीशराज श्रीमाली, विधायक जोधपुर शहर मनीषा पंवार, विधायक लूणी जोधपुर महेन्द्र मलखान सिहं, पूर्व मेयर जोधपुर घनश्याम औझा, ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप ज्योति, महामंत्री पण्डित पदमप्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष केशवराव कोन्डापल्ली, पदाधिकारी श्रीभगवान शर्मा, केसी दवे, शेखर शुक्ला, रधुरम्मेय्या, अश्विनी तिवारी, लोकेन्द्र शर्मा, मनमोहन कालीया, प्रभात मिश्रा, प्रवीण गोतम, राजन उन्नी, यशपाल तिवारी, अश्विनी शर्मा, श्रीमती रेखा कुलकर्णी, अरूणा गौड, कुलदीप शर्मा, पवन शर्मा, प्रदेश की अग्रणी समाजसेवी संस्था आव्हान संस्था के संस्थापक अध्यक्ष फारूक आफरीदी, वरिष्ठ पदाधिकारीयो आदि ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्वासुमन अर्पित किये.
आईकेन के अध्यक्ष व भारतीय उपभोक्ता परिसंध के मुख्य संरक्षक डॉ. अनन्त शर्मा, सीसीआई अध्यक्ष डॉ. अरूण कुमार, प्रदेश अध्यक्ष मुकेश वैष्णव, सचिव गोपाललाल कुमावत, वरिष्ठ अधिवक्ता राजस्थान हाई कोर्ट हस्तीमल सारस्वत, एआईबीएफ व राजस्थान ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी गोविन्द जोहरी, जीके गोड, युवाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा, केके शर्मा, श्रीमती निधी शर्मा, अनुप शर्मा, रामसहाय शर्मा, महेश शर्मा, रामावतार शर्मा, शिवकुमार भारद्वाज, अशोक शर्मा, चन्दूलाल उपाध्याय, महेश पण्डया, मोहनलाल पण्डया, शिवशंकर पालीवाल, मदन पण्डित, एन द्विवेदी आदि ने भी औझा की माता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्वाजंली अर्पित की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान : गहलोत सरकार ने की मेडिकल छात्रों की ट्यूशन फीस माफ करने की तैयारी
राजस्थान की इस महिला अफसर का बड़ा खुलासा, सैक्स स्कैंडल चलाते हैं आईएएस, मंत्री को भी नहीं छोड़ा
राजस्थान के चुरू में अंगीठी के धुएं से दम घुटने से सास-बहू और पोती की मौत
राजस्थान में कोहरे के चलते नहर में गिरी कार, हादसे में तीन किसानों की मौत
Leave a Reply