WCR महाप्रबंधक के साथ बैठक में KOTA रेल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों ने यात्री सुविधाओं की रखी मांग

WCR महाप्रबंधक के साथ बैठक में KOTA रेल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों ने यात्री सुविधाओं की रखी मांग

प्रेषित समय :19:07:39 PM / Fri, Jan 20th, 2023

जबलपुर. यात्री सुविधाओं पर विचार-विमर्श करने तथा रेल सुविधाओं के विकास एवं विस्तार पर चर्चा करने हेतु कोटा रेल मंडल परिक्षेत्र के माननीय सांसदों की एक महत्वपूर्ण बैठक आज पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक सुधीर कुमार गुप्ता के साथ सम्पन्न हुई. बैठक में उपस्थित सांसदों ने विगत वर्षों में यात्री सुविधाओं के लिए किये जा रहे कई कार्यों की सराहना की.

इसके अंतर्गत पमरे में शत-प्रतिशत रेलवे विद्युतीकरण का कार्य करने, रेल यात्रियों को रेल मदद एवं ट्विटर के माध्यम से त्वरित सहायता प्रदान करने, रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता के अलावा लेवल क्रॉसिंग को समाप्त करने जैसे कार्यों की सराहना की. आज आयोजित इस बैठक में 4 माननीय सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र के रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए अपने सुझाव दिये. अन्य माननीय सांसदों ने अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से सुझाव भेजे. बैठक के दौरान नवागत मण्डल रेल प्रबंधक श्री मनीष तिवारी द्वारा पावर प्वाइन्ट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मण्डल पर चल रहे विकास कार्यों की जानकारी प्रदान की गई.

बैठक में माननीय सांसद, झालावाड़ बारां श्री दुष्यंत सिंह, माननीय सांसद, भीलवाड़ा श्री सुभाष चंद्र बहेडिय़ा, माननीय सांसद, टोंक श्री सुखबीर सिंह जौनापुरिया, माननीय सांसद, मंदसौर श्री सुधीर गुप्ता एवं माननीया सांसद भरतपुर श्रीमती रंजीता कोली के प्रतिनिधि श्री युवराज सिंह, माननीया सांसद मथुरा श्रीमती हेमा मालिनी के प्रतिनिधि संजय गोविल, माननीय सांसद उज्जैन श्री अनिल फिरोजिया के प्रतिनिधि श्री महेंद्र गादिया, माननीय सांसद चितौडग़ढ़, श्री सी. पी. जोशी के प्रतिनिधि श्री विकास शर्मा एवं माननीय सांसद / लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला की तरफ से माननीय विधायक कोटा (दक्षिण) श्री संदीप शर्मा द्वारा क्षेत्रीय मुद्दों को उठाया गया.

बैठक का संचालन उप महाप्रबंधक (सामान्य) अनुराग पाण्डेय ने किया. सभी उपस्थित माननीय सांसदों का आभार व्यक्त किया. इस बैठक में मुख्यालय एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. बैठक के दौरान माननीय सांसदों द्वारा उनके संसदीय क्षेत्रों से सम्बंधित समस्याओं व मांगों को रेल प्रशासन के समक्ष रखा गया तथा रेल प्रशासन द्वारा मदों पर की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेल मंत्रालय ने जबलपुर मंडल के चार स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की दी अनुमति

बंदरों से परेशान रेलवे का अनूठा प्रयोग: आगरा स्टेशन पर लंगूर के कटआउट लगाए, लंगूरों की आवाज भी गुंजा रहे

रेलवे में ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया जारी, जबलपुर रेलवे स्टेडियम में हुई उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा

थायरॉइड से बढ़ती है मानसिक परेशानी, 5 घरेलू नुस्खों से करें इलाज

रेलवे के IRTS अधिकारी के घर पर सीबीआई का छापा, 17 किलो सोना, करोड़ों का कैश मिला

रेलवे लाइन के किनारे खुदाई में निकली भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति

Leave a Reply