पलपल संवाददाता, एमपी. मध्यप्रदेश के 25 पुलिस अधिकारियों को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति के वीरता, विशिष्ट व सराहनीय सेवा पदक के लिए चुना है. जिसमें चार को वीरता, चार को विशिष्ट सेवा व 17 को सराहनीय सेवा पदक देने की घोषणा की है. खासबात यह है कि इस बार मध्यप्रदेश के किसी भी आईपीएस अधिकारी को राष्ट्रपति का वीरता पदक नहीं मिला है. 15 अगस्त 2023 को अलंकरण समारोह में इन्हे पदक सौंपे जाएगें.
इन्हे राष्ट्रपति का वीरता पदक-
बताया गया है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम कुमार मरावी, सब इंस्पेक्टर शिवकुमार मरावी, आरक्षक ट्रेड शेख रशीद व आरक्षक ट्रेड राजकुमार कोल को राष्ट्रपति का वीरता पदक देने की घोषणा की गई है. श्यामकुमार मरावी ने वर्ष 2020 में बालाघाट एएसपी रहते हुए 12 लाख रुपए के इनामी नक्सली बादल को उस वक्त जिंदा पकड़ा था, जब पुलिस व नक्सलियों के बीच फायरिंग चल रही थी.
इन्हे सराहनीय सेवा पदक-
सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक आईजी बालाघाट संजय कुमार, डायरेक्टर एफएसएल भोपाल शशिकांत शुक्ला, जोनल पुलिस अधीक्षक उज्जैन सुनील कुमार मेहता, एसपी ईओडब्ल्यू रीवा वीरेन्द्र जैन, एएसपीधार देवेन्द्र कुमार पाटीदार, एसीपी कोतवाली भोपाल नागेन्द्र कुमार पटेरिया, इंस्पेक्टर एससीआरबी मनोज सिंह राजपूत, डीएसपी पीटीएस उमरिया मोहम्मद इशरार मंसूरी, सूबेदार एम पुलिस मुख्यालय प्रेम नारायण त्रिवेदी, प्रधान आरक्षक 9वीं वाहिनी रीवा दिलीप कुमार सिंह, निरीक्षक एम स्टेनो पीआरटीएस इंदौर, संजय कुमार मोरे, आरक्षक ट्रेड पुलिस अधीक्षक कार्यालय ग्वालियर सुरेन्द्र कुमार भटेले, एएसआई कोतवाली उज्जैन चंद्रभान सिंह चौहान, आरक्षक ट्रेड 23वीं वाहिनी भोपाल रवि भूषण वर्मा, प्रधान आरक्षक 14वीं वाहिनी ग्वालियर रामेश्वर दयाल यादव, प्रधान आरक्षक पुलिस अकादमी भौंरी भोपाल नारायण बहादुर थापा तथा प्रधान आरक्षक एसपीई लोकायुक्त ग्वालियर धनंजय कुमार पाण्डेय को चुना गया है.
विशिष्ट सेवा पदक इन्हे मिलेगा-
एडीजीपी शहडोल जोन दिनेश चंद्र सागर, एडीजीपी भोपाल आलोक रंजन, आईजी भोपाल संजय तिवारी और आरक्षक ट्रेड दूसरी वाहिनी रामसिया बघेल को राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पदक मिलेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर फिर अलर्ट, अभी 7 एक्टिव मामले..!
अभिमनोजः शिवराज सिंह चौहान को विजय रुपाणी बनाने की कोशिश मध्यप्रदेश में बीजेपी को भारी पड़ सकती हैं?
मध्यप्रदेश के बिजली कर्मचारी करेंगे 15 दिसंबर के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल
Leave a Reply