प्रदीप द्विवेदी. लोकसभा चुनाव आ रहे हैं, तो एकतरफा मीडिया भी मोर्चे पर आ गया है, आजतक ने ’मूड ऑफ द नेशन’ (देश का मिजाज) सर्वे किया है, जिसका सार है- पीएम मोदी की पॉलिटिकल इमेज चमकाना, राहुल गांधी को कमजोर दिखाना और विपक्ष की दरार बढ़ाना?
इस मजेदार सर्वे में बड़ा सवाल है- भारत का अगला प्रधानमंत्री कौन?
और.... जवाब में 52 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी, 14 प्रतिशत ने राहुल गांधी, 5 प्रतिशत ने अरविंद केजरीवाल और 3 प्रतिशत ने अमित शाह का नाम सुझाया है!
लेकिन.... इसी सर्वे में विपक्ष का बेहतर नेता कौन हो सकता है?
इस सवाल के जवाब में क्रम बदल गया है, इसके जवाब में 24 प्रतिशत लोगों ने अरविंद केजरीवाल, 20 प्रतिशत ने ममता बनर्जी, 13 प्रतिशत ने राहुल गांधी और 5 प्रतिशत ने नवीन पटनायक का नाम सुझाया है!
बेहतर मुख्यमंत्री कौन?
इस सवाल के जवाब में 39 प्रतिशत लोगों ने योगी आदित्यनाथ, 16 प्रतिशत लोगों ने अरविंद केजरीवाल, 7 प्रतिशत लोगों ने ममता बनर्जी और 7 प्रतिशत ने एमके स्टालिन को बताया है.
यहां कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जिनका बेहतर प्रदर्शन रहा है और कभी स्वयं पीएम मोदी उनके काम की तारीफ कर चुके हैं, का नाम गायब है, काहे?
इसलिए कि राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव हैं और अरविंद केजरीवाल, बीजेपी को गुजरात की तरह राजस्थान में भी अप्रत्यक्ष फायदा पहुंचा सकते हैं?
देखना दिलचस्प होगा कि मीडिया अपनी साख दांव पर लगा कर पीएम मोदी की पॉलिटिकल इमेज कितनी चमका पाता है?
साहेब का मिजाज! योगी को किनारे करके अमित शाह को सत्ता सौंपने की तैयारी?
https://www.palpalindia.com/2023/01/27/Saheb-mood-Yogi-sidelined-Amit-Shah-preparing-to-hand-over-power--news-in-hindi.html
क्या बोनसाई पॉलिटिक्स का सियासी शिकार हैं शिवराज सिंह चौहान?
https://www.palpalindia.com/2023/01/27/madhya-pradesh-bonsai-politics-Political-victim-Shivraj-Singh-Chouhan-PM-modi-successor-Amit-Shah-Yogi-Nitin-Gadkari-Vasundhara-Raje-India-Today-C-Voter-survey-mood-of-the-nation-news-in-hindi.html
तमिलनाडु से अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगे प्रधानमंत्री मोदी, गरमाई सियासत
परीक्षा पे चर्चा: पीएम मोदी ने कहा- अगर आप फोकस्ड रहते हैं तो कभी न कभी संकटों से बाहर आ जाएंगे
एके एंटनी के बेटे ने पीएम मोदी पर BBC डॉक्यूमेंट्री के विरोध के बाद कांग्रेस छोड़ी
राहुल गांधी ने तो दिग्विजय के बयान पर बोल दिया, पीएम मोदी कब बीजेपी नेताओं के ऐसे बयानों पर बोलेंगे?
महाराष्ट्र के गवर्नर का का पद छोड़ेंगे भगत सिंह कोश्यारी, पीएम मोदी से जताई है इच्छा
Leave a Reply