सुप्रीम कोर्ट को मिले पांच नये जज, मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने दिलाई शपथ

सुप्रीम कोर्ट को मिले पांच नये जज, मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने दिलाई शपथ

प्रेषित समय :12:27:54 PM / Mon, Feb 6th, 2023

दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने जस्टिस पंकज मित्तल, जस्टिस संजय करोल, जस्टिस संजय कुमार, जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और जस्टिस मनोज मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ दिलाई. जानकारी के अनुसार वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में 34 जजों के पद स्वीकृत हैं. पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में 27 जज नियुक्त हैं. इन 5 नए जजों की नियुक्तियों के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या बढ़कर 32 हो जाएगी.

गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2022 को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट के जजों के रूप में पदोन्नति के लिए इनके नामों की सिफारिश की थी. कानून मंत्री किरण रिजिजू ने 4 फरवरी को जस्टिस पंकज मित्तल, जस्टिस संजय करोल, जस्टिस संजय कुमार, जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और जस्टिस मनोज मिश्रा की सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्ति की घोषणा की थी. यह फैसला सुप्रीम कोर्ट और 25 हाई कोर्ट में जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया को लेकर सरकार और न्यायपालिका के बीच तकरार के बीच आया है. सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति के कॉलेजियम सिस्टम पर सरकार ने खुले तौर पर अपने मतभेद जताए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की एक से अधिक सीट से चुनाव लडऩे पर रोक लगाने का अनुरोध करने वाली याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट प्रशासन सहित अन्य से मांगा जवाब, यह है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को बैन करने का मामला, किरेन रिजिजू ने बताया SC का समय व्यर्थ करने वाला

MP: नेता प्रतिपक्ष को ईडी का समन, गोविंद सिंह खफा, कहा- सुप्रीम कोर्ट में लगाएंगे केस

एमसीडी में आप की मेयर कैंडिडेट ने समय पर चुनाव कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

Leave a Reply