WCR के जीएम ने किया जबलपुर-मानिकपुर रेलखण्ड का निरीक्षण, यात्री सुविधाओं का लिया जायजा

WCR के जीएम ने किया जबलपुर-मानिकपुर रेलखण्ड का निरीक्षण, यात्री सुविधाओं का लिया जायजा

प्रेषित समय :19:57:55 PM / Mon, Feb 6th, 2023

जबलपुर. महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल, श्री सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा सोमवार 06 फऱवरी 2023 को सुबह जबलपुर से मानिकपुर रेल खंड के विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने इस रेलखण्ड पर स्थित स्टेशनों, रेल पुलों, ओएचई लाइन, सिग्नल प्रणाली एवं समपार फाटकों की विस्तृत जानकारी के साथ सघन निरीक्षण किया. इस रेलखण्ड पर स्थित समपार फाटकों एवं ट्रैक पर कार्य करने वाले गैंगमैन/ट्रैकमैन की सुरक्षा एवं सरंक्षा के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

जबलपुर से चलकर कटनी स्टेशन पहुंचकर स्टेशन की साफ सफाई एवं यात्री सुविधाओं कर निरीक्षण किया गया. महाप्रबंधक ने कटनी से मानिकपुर रेलखण्ड परख इंस्पेक्शन कार से निरीक्षण प्रारंभ किया. कटनी के उपरांत श्री गुप्ता ने पटवारा में उतरकर रेल ट्रेक को देखा तथा ट्रैक मेंटेनरो से ट्रेक की सुरक्षा तथा पॉइंट एंड क्रासिंग पर वार्तालाप की. महाप्रबंधक को अपने बीच पाकर ट्रेक के प्रहरी बहुत प्रसन्न हुए.

मैहर स्टेशन पहुंचकर वहां निरीक्षण के दौरान स्टेशन के सभी प्रकार के रजिस्टरों व ट्रेन शंटिंग करने में लगने वाले इंस्टूमेंट, स्टेशन पैनल एवं  रिले रूम, वातानुकूलित यात्री प्रतिक्षालय, आरक्षण एवं टिकट घर का निरीक्षण किया और संतुष्टि व्यक्त की. मैहर में एसएसपी कक्ष (टीआरडी) का भी निरीक्षण किया. मैहर स्टेशन के बाद श्री गुप्ता ने सतना एवं जैतवार स्टेशन पहुंचे तथा निरीक्षण के दौरान लोगों से चर्चा की. जैतवार के उपरांत उन्होंने बांसापहाड़ स्टेशन तक विंडो इंस्पेक्शन किया तथा वापसी में सैमुअल ब्रिज के साथ-साथ गैंग यूनिट के कार्य के साथ ट्रैकमेंटेनरो के सामानों एवं संरक्षा से संबंधित निरीक्षण किया.

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्वरंजन, वरिष्ठ मंडल अभियंता जी. पी. सिंह, सीनियर डीई (टीआरडी), एरिया मैनेजर कटनी आशीष रावलानी, एरिया मैनेजर सतना रोहित सिंह सहित मंडल के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे ने यात्रियों को दी नई सुविधा, अब व्हाट्सएप के जरिये ट्रेन में मंगा सकेंगे मनपसंद खाना

सामाजिक सरोकारों में रेलवे महिला कल्याण संगठन का सराहनीय योगदान: अनाथ बच्चों को परवरिश के साथ दी जा रही शिक्षा

रेलवे की 2 KM रेल पटरी हुई चोरी, आरपीएफ के 2 अधिकारी सस्पेंड

Rail News: 100 रु की रिश्वत रेलवे के बाबू पर पड़ी भारी, 89 साल की उम्र में सीबीआई कोर्ट से हुई सजा

रेल बजट में एमपी को मिला ऐतिहासिक रेल बजट, 13,607 करोड़ का रिकार्ड आवंटन, पमरे को मिली इतनी राशि

Leave a Reply