Rail News: नॉन इंटरलाकिंग कार्य के दौरान जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस कोटा से प्रारम्भ/टर्मिनेट

Rail News: नॉन इंटरलाकिंग कार्य के दौरान जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस कोटा से प्रारम्भ/टर्मिनेट

प्रेषित समय :19:29:46 PM / Fri, Feb 10th, 2023

जबलपुर. उतर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मण्डल के मेड़ता रोड-जोधपुर जंक्शन रेल खण्ड पर पीपाड़ रोड-राईका बाग स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के तहत नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है. इस कारण जोधपुर-भोपाल-जोधपुर के मध्य चलने वाली एक्सप्रेस गाड़ी को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.

गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 10.02.2023 से 19.02.2023 तक कोटा स्टेशन से प्रारंभ होकर गन्तव्य के लिए चलेगी तथा गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 11.02.2023 से 18.02.2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रारंभ होकर कोटा स्टेशन पर समाप्त होगी. इस अवधि में यह गाड़ी कोटा-जोधपुर-कोटा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.

गाड़ी की नियमित सेवा - गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस की नियमित सेवा दिनांक 20.02.2023 से तथा गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस की दिनांक 19.02.2023 प्रारंभ होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में सुधार कार्य के चलते तीन दिन बंद रहेगी गढ़ा रेलवे क्रासिंग

डीआरएम कार्यालय में नवनिर्मित सोपान का शुभारम्भ, सी.बी.टी. सेन्टर में अब आयोजित होगी रेलवे की विभागीय परीक्षाएं

सरकार और रेलवे ने सुको से मांगा समय, रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण मामले में अब दो मई को होगी सुनवाई

Kota Rail News: रेलवे कर्मचारी हित निधि समिति की बैठक में अनेक कल्याणकारी निर्णय हुए

रेलवे ने यात्रियों को दी नई सुविधा, अब व्हाट्सएप के जरिये ट्रेन में मंगा सकेंगे मनपसंद खाना

Leave a Reply