आज का दिनः गुरुवार, 16 फरवरी 2023, जीवन में जय-विजय के लिए विजया एकादशी!

आज का दिनः गुरुवार, 16 फरवरी 2023, जीवन में जय-विजय के लिए विजया एकादशी!

प्रेषित समय :21:36:42 PM / Wed, Feb 15th, 2023

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
* एकादशी तिथि प्रारम्भ - 16 फरवरी 2023 को 05:32 बजे
* एकादशी तिथि समाप्त - 17 फरवरी 2023 को 02:49 बजे

* विजया एकादशी का व्रत करने वाला श्रद्धालु जीवन में जय-विजय प्राप्त करता है.
* धर्मधारणानुसार... वनवास के दौरान जब भगवान श्रीराम, रावण से युद्ध करने जा रहे थे, तब उन्होंने अपनी पूरी सेना के साथ यह व्रत रखा था और लंका पर विजय प्राप्त की थी.
* विष्णुदेव की आराधना के लिए नियमित रूप से किए जाने वाले व्रतों में एकादशी का सर्वाधिक महत्व है.
* भगवान विष्णु की प्रसन्नता के लिए यह व्रत किया जाता है.
* एक वर्ष में कुल चौबीस एकादशी होती है, लेकिन जिस वर्ष अधिक मास होता है उस वर्ष कुल छब्बीस एकादशी होती है.
* सभी एकादशी अलग-अलग नामों से जानी जाती है तथा इनका अलग-अलग महत्व भी होता है.
* एकादशी व्रत के दिन भोजन नहीं किया जाता है, चाहे तो फलाहार ग्रहण कर सकते हैं.
* प्रात: पवित्र स्नान के बाद देव पूजा करनी चाहिए और दिन भर यथा सम्भव- ऊँ नमो नारायणाय, का जाप करना चाहिए.
* एकादशी व्रत करने से मानसिक और शारीरिक कष्ट दूर होते हैं.
* कम-से-कम एक वर्ष पूरा होने पर एकादशी व्रत का उद्यापन करना चाहिए.
* जीवन में भोग और मोक्ष की एक साथ प्राप्ति के लिए श्रीविष्णु आराधना श्रेष्ठ है.
अच्युतम केशवम रामनारायणम, कृष्ण दामोदरम् वासुदेवम् हरे.
श्रीधरम् माधवम् गोपिकावल्लभम, जानकी नायकम श्रीरामचन्द्रम् भजे।।
https://www.youtube.com/watch?v=dX89wA4mHkA&t=14s
॥ एकादशी माता की आरती ॥
ॐ जय एकादशी, जय एकादशी,जय एकादशी माता.
विष्णु पूजा व्रत को धारण कर,शक्ति मुक्ति पाता॥
ॐ जय एकादशी...॥
तेरे नाम गिनाऊं देवी,भक्ति प्रदान करनी.
गण गौरव की देनी माता,शास्त्रों में वरनी॥
ॐ जय एकादशी...॥
मार्गशीर्ष के कृष्णपक्ष की उत्पन्ना,विश्वतारनी जन्मी.
शुक्ल पक्ष में हुई मोक्षदा,मुक्तिदाता बन आई॥
ॐ जय एकादशी...॥
पौष के कृष्णपक्ष की,सफला नामक है.
शुक्लपक्ष में होय पुत्रदा,आनन्द अधिक रहै॥
ॐ जय एकादशी...॥
नाम षटतिला माघ मास में,कृष्णपक्ष आवै.
शुक्लपक्ष में जया, कहावै,विजय सदा पावै॥
ॐ जय एकादशी...॥
विजया फागुन कृष्णपक्ष मेंशुक्ला आमलकी.
पापमोचनी कृष्ण पक्ष में,चैत्र महाबलि की॥
ॐ जय एकादशी...॥
चैत्र शुक्ल में नाम कामदा,धन देने वाली.
नाम बरुथिनी कृष्णपक्ष में,वैसाख माह वाली॥
ॐ जय एकादशी...॥
शुक्ल पक्ष में होयमोहिनी अपरा ज्येष्ठ कृष्णपक्षी.
नाम निर्जला सब सुख करनी,शुक्लपक्ष रखी॥
ॐ जय एकादशी...॥
योगिनी नाम आषाढ में जानों,कृष्णपक्ष करनी.
देवशयनी नाम कहायो,शुक्लपक्ष धरनी॥
ॐ जय एकादशी...॥
कामिका श्रावण मास में आवै,कृष्णपक्ष कहिए.
श्रावण शुक्ला होयपवित्रा आनन्द से रहिए॥
ॐ जय एकादशी...॥
अजा भाद्रपद कृष्णपक्ष की,परिवर्तिनी शुक्ला.
इन्द्रा आश्चिन कृष्णपक्ष में,व्रत से भवसागर निकला॥
ॐ जय एकादशी...॥
पापांकुशा है शुक्ल पक्ष में,आप हरनहारी.
रमा मास कार्तिक में आवै,सुखदायक भारी॥
ॐ जय एकादशी...॥
देवोत्थानी शुक्लपक्ष की,दुखनाशक मैया.
पावन मास में करूंविनती पार करो नैया॥
ॐ जय एकादशी...॥
परमा कृष्णपक्ष में होती,जन मंगल करनी.
शुक्ल मास में होयपद्मिनी दुख दारिद्र हरनी॥
ॐ जय एकादशी...॥
जो कोई आरती एकादशी की,भक्ति सहित गावै.
जन गुरदिता स्वर्ग का वासा,निश्चय वह पावै॥
ॐ जय एकादशी...॥
श्री त्रिपुरा सुंदरी पंचांग- 16 फरवरी 2023
* विजया एकादशी
* शक संवत 1944, विक्रम संवत 2079, मास- पूर्णिमांत फाल्गुन, मास अमांत माघ
* तिथि एकादशी- 26:52:15 तक, नक्षत्र मूल- 22:53:33 तक, करण बव- 16:18:17 तक, बालव- 26:52:15 तक, पक्ष कृष्ण, योग हर्शण- 07:01:52 तक, वज्र- 27:34:34 तक, वार गुरुवार
* शुभ मुहूर्त अभिजीत- 12:19 से 13:05 तक
* राहुकाल- 14:08 से 15:33 तक
* दिशाशूल- दक्षिण
* ताराबल- अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती
* चन्द्र राशि धनु, चन्द्रोदय 04:19, 17 फरवरी 2023
* उत्तम चन्द्रबल- मिथुन, कर्क, तुला, धनु, कुम्भ, मीन
* वृषभ राशि में जन्मे लोगो के लिए अष्टम चन्द्र
गुरुवार का चौघडिय़ा-
दिन का चौघडिय़ा               रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- शुभ                           पहला- अमृत
दूसरा- रोग                             दूसरा- चर
तीसरा- उद्वेग                         तीसरा- रोग
चौथा- चर                             चौथा- काल
पांचवां- लाभ                        पांचवां- लाभ
छठा- अमृत                          छठा- उद्वेग
सातवां- काल                        सातवां- शुभ
आठवां- शुभ                        आठवां- अमृत
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!

आज का राशिफल

मेष राशि:- शत्रु परास्त होंगे. क्रोध पर नियंत्रण रखें. नए अनुबंध हो सकते हैं. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. साझेदारी में शुरू किया गया कार्य लाभ के अवसरों को बढ़ा सकता है. स्थायी संपत्ति खरीदने का मन बनेगा. दांपत्य जीवन में विश्वास बढ़ेगा.

वृष राशि:- बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा लाभदायक नही रहेगी. घर की चिंता रहेगी. विरोधी भी आपसे प्रभावित होंगे. कला के क्षेत्र में इच्छित सफलता मिलने के योग हैं. सरकारी राज्यपक्ष के कामों में पर्याप्त सावधानी रखें. मित्रों से मदद मिलेगी.

मिथुन राशि:- कोई मुसीबत आ सकती है. लेन-देन में सावधानी रखें. फालतू खर्च होगा. जोखिम न उठाएं. व्यावसायिक योजना के विस्तार में मित्रों से मदद मिलेगी. पुरानी झंझटों से राहत रह पाएगी. क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखना होगा. व्यस्तता नही रहेगी.

कर्क राशि:- कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता रहेगी. मेहनत व लगन से कार्यक्षेत्र में बेहतर सफलता हासिल कर सकेंगे. अपने व्यसनों पर काबू रखना चाहिए. विवाह संबंधी प्रस्ताव आएँगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

सिंह राशि:- लेन-देन में सावधानी रखें. मेहमानों का आगमन होगा. शुभ समाचार मिलेंगे. मान बढ़ेगा. धनार्जन नही होगा. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. प्रसन्नतावर्धक समाचार मिलेंगे.

कन्या राशि:- प्रयास सफल रहेंगे. कार्य की प्रशंसा होगी. व्यस्तता रहेगी. प्रसन्नता बढ़ेगी. कारोबार में वांछित तेजी आने की संभावना रहेगी. विवेक से निर्णय करने पर लाभ एवं सफलता प्राप्त हो सकेगी. नए कार्य का आरंभ लाभदायी रहेगा.

तुला राशि:- दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. भागदौड़ रहेगी. दु:खद समाचार मिल सकता है. धैर्य रखें. काम का बोझ कम करने के लिए जिम्मेदारियों को बाँटना आवश्यक है. आर्थिक कामों में परेशानी आने की संभावना है. दूसरों के काम में कमी नही निकाले.

वृश्चिक राशि:- स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. विद्यार्थी सफल रहेंगे. धनार्जन होगा. पूँजी निवेश संबंधी कार्यों में सावधानी रखें. आत्मविश्वास बना रहेगा. कारोबार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. पारिवारिक समस्याओं को प्राथमिकता से हल करें.

धनु राशि:- शत्रु सक्रिय रहेंगे. घर-बाहर तनाव रहेगा. वाणी पर नियंत्रण रखें. संपत्ति के कार्य लाभप्रद रहेंगे. भावनात्मक संबंधों में जल्दबाजी में निर्णय न लें. अधिकारी आपकी कार्यशैली से नाराज हो सकते हैं. परिश्रम के अनुरूप सफलता नहीं मिलेगी. संतान की इच्छा पूरी नही होगी.

मकर राशि:- विवाद से क्लेश होगा. कानूनी अड़चन आएगी. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. सही समय पर लिए गए फैसले लाभ दिला सकते हैं. आवास संबंधी समस्या हल होने के योग हैं.

कुम्भ राशि:- शत्रु सक्रिय रहेंगे. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. क्रोध पर नियंत्रण रखें. विवाद न करें. उतावली में कोई काम न करें. पुरानी संपत्ति के रख-रखाव पर धन खर्च हो सकता है. सामाजिक, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. विद्यार्थियों को पढ़ाई की चिंता रहेगी.

मीन राशि:- सुख के साधन जुटेंगे. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. लाभ में वृद्धि होगी. कुसंगति से बचें. परिवार में मांगलिक कार्यक्रमों की चर्चा संभव है. संतान की रोजी-रोटी की चिंता समाप्त होने के योग हैं. व्यापार अच्छा नही चलेगा.

किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं

पुत्रदा एकादशी माहात्म्य को सुनने से मनुष्य सब पापों से मुक्त हो जाता

Leave a Reply