बांसवाड़ा. जिला कलेक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने समस्त विभागीय प्रतिनिधियो को निर्देश दिये हैं कि विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की क्रियान्विति समय पर हो यह सुनिश्चित करें ताकि योजनाओं का लाभ पात्र व जरूरतमंद को समय पर मिल सकें. श्री शर्मा मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बीस सूत्री कार्यक्रम एवं विभिन्न विभागों के साथ नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को लेकर समन्वय व सहयोग के लिये आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थें. जिला कलक्टर ने विभागवार विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जलदाय, रसद विभाग, विद्युत वितरण निगम, समाज कल्याण, सार्वजनिक निर्माण विभाग, आवासन मण्डल, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारियो को विभागीय योजनाओं के लक्ष्य निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दियें. उन्होंने वित्त वर्ष की समाप्ति को देखते हुए निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दियें.
जिला कलेक्टर शर्मा ने समस्त विभागीय प्रतिनिधियो से आह्वान किया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे नवभारत साक्षरता अभियान के तहत पन्द्रह वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरो को अभियान से जोडने में सहयोगी बने. उन्होंने बांसवाड़ा जिले को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 18400 असाक्षरो को नवभारत साक्षरता पोर्टल पर चिन्हित कर देने के कार्य अल्प अवधि में पूर्ण करने की सराहना करते हुए साक्षरता से सम्बद्ध अग्रीम गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित करने पर जोर दिया. उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये की नियमित विभागीय निरीक्षण के दौरान साक्षरता से संबद्ध गतिविधियों की जानकारी ले तथा अपने विभागीय कर्मियों को नवभारत साक्षरता अभियान में सहयोग हेतु निर्देश दें.
जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी निरंजन द्विवेदी ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम एवं इससे संबद्ध गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नवभारत साक्षरता अभियान के तहत बांसवाड़ा जिले में असाक्षरो को चिन्हित कर पोर्टल पर प्रविष्ठिया करने के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पोर्टल पर प्रविष्ठियो का कार्य शिक्षा विभागीय अधिकारियों सीडीईओ शंभूलाल नायक, जिशिअ माध्यमिक मुख्यालय मावजी खांट, जिशिअ प्रारंभिक मुख्यालय श्रीमती रेखा रोत सहित समस्त ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के निर्देश एवं अभियान से जुड़े प्रतिनिधियों, विद्यालयों के संस्था प्रधान, साक्षरता प्रभारी, सर्वेयर आदि के सहयोग से पूर्ण किया गया हैं और यह प्रक्रिया जारी हैं. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन शैक्षिक मार्गदर्शन लिकं व ऑफलाइन मार्गदर्शन पुस्तिका पीडीएफ साक्षरता प्रतिनिधियों के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई हैं. उन्होने अभियान की प्रस्तावित गतिविधियो पर प्रकाश डाला. बैठक में जिला रसद अधिकारी हजारीलाल आलोरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे.
नवभारत साक्षरता अभियान के तहत सम्पर्क व संवाद, महात्मा गांधी पुस्तकालय के उपयोग के निर्देश
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply