Rajasthan News: नवभारत साक्षरता अभियान के तहत सम्पर्क व संवाद, महात्मा गांधी पुस्तकालय के उपयोग के निर्देश

Rajasthan News: नवभारत साक्षरता अभियान के तहत सम्पर्क व संवाद, महात्मा गांधी पुस्तकालय के उपयोग के निर्देश

प्रेषित समय :20:04:24 PM / Sun, Feb 12th, 2023

जयपुर. जन सामान्य की पढने में रूचि बढाने और उपयोगी साहित्य व व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिये स्थापित महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं वाचनालय में असाक्षर व वीटी भी शैक्षिक सहयोग प्राप्त करेगें. इन पुस्तकालय व वाचनालय में पुस्तकों, समाचार पत्र व पत्र-पत्रिकाओं के लिये निर्धारित राशि का बजट आवंटन किया गया हैं. इन पुस्तकालय की स्थापना बजट घोषणा वर्ष 2021-22 की अनुपालना में की गई थी और इस सम्बन्ध में पूर्व में विभागीय स्तर पर आदेश व दिशा निर्देश जारी कर दिये गये थे. दक्षिण राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम एवं महात्मा गांधी पुस्तकालय में असाक्षरो व वीटी को सहयोगार्थ बेहतर व्यवस्थाएं करने शिक्षा विभागीय अधिकारी जुटे हुए हैं.

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शंभूलाल नायक ने बताया कि पत्र पत्रिकाओं के संधारण के साथ दो समाचार पत्र जिसमें एक राज्य स्तरीय व एक स्थानीय समाचार पत्र शामिल है के साथ बालको व आमजन की रूचि के साथ जागरूकता संचार करने वाली उपयोगी पत्र पत्रिकाएं क्रय करने के लिये बजट का उपयोग किया जायेगा. ग्राम पंचायतों के पीईईओ सहित अन्य निर्धारित विद्यालय जहां यह पुस्तकालय स्थापित होंगे उनके संचालन का प्रभार पीईईओ व सम्बन्धित नॉन पीईईओ के संस्था प्रधानों के द्वारा किया जा रहा हैं. जिले में योजनान्तर्गत निर्धारित  501 विद्यालयों के पीईईओ व नॉन पीईईओ को प्रतिमाह पांच सौ की दर से 11 माह की राशि जारी की गई हैं. नायक ने बताया कि सरकार द्वारा प्रवर्तित नवभारत साक्षरता योजना के तहत चिन्हित किये गये असाक्षर व वीटी सहित साक्षरता से जुड़े प्रतिनिधि इन महात्मा गांधी पुस्तकालय व वाचनालय में शैक्षिक मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं.

जिले में नवभारत साक्षरता अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में किया जा रहा हैं और इससे सम्बद्ध कार्यो में शिक्षा विभाग की सहभागिता सुनिश्चित करने जिशिअ माध्यमिक मुख्यालय मावजी खांट, जिशिअ प्रारम्भिक मुख्यालय श्रीमती रेखा रोत एवं विभिन्न ब्लाक के सीबीईओ श्रीमती गायत्री स्वर्णकार, महेन्द्र समाधिया, गोपालकृष्ण जोशी, जयदीप पुरोहित, रधुनन्दन वर्मा, रमेश पाटीदार, कार्यवाहक सीबीईओ डॉ. हितेष स्वर्णकार, सबु रावत, धनजी डामोर,, मणिलाल पारगी, पारसमल उकावत आदि के दिशा निर्देशों से समस्त ब्लॉक समन्वयक, साक्षरता प्रभारी व साक्षरता सर्वेयर जिम्मेदारी के साथ साक्षरता से संबद्ध कार्यो के प्रभावी संचालन में जुटे हैं.

15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरो को साक्षर बनाने के लिये सरकार द्वारा प्रारम्भ किये गये नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का उद्देश्य हर नागरिक को जागरूक बनाना हैं ताकि वह तकनीकी दौर के इस समय में अपने हितों का संरक्षण कर सके तथा व्यावसायिक कार्य, डिजिटल व्यवस्था, स्वास्थ्य संरक्षण सहित रोजमर्रा के काम में सचेत रहकर कार्य पूर्ण कर सकें.

जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी ने बताया कि नवभारत साक्षरता अभियान के तहत बांसवाड़ा जिले को 18400 असाक्षरो को साक्षरता कार्यक्रम से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया हैं. अभियान को गति देने ब्लाक व ग्राम स्तर पर साक्षरता मिशन समितियों का गठन कर ग्राम पंचायतों के पीईईओ के माध्यम से साक्षरता प्रभारी व साक्षरता सर्वेयर बनाये गये हैं. ब्लॉक व ग्राम स्तर पर साक्षरता मिशन समितियों की प्रतिमाह बैठक आयोजन होगा और अभियान की प्रगति व गतिविधियों पर चर्चा होगी. साक्षरता सर्वेयर असाक्षरो व वीटी को चिन्हित कर नवभारत साक्षरता अभियान के पोर्टल पर उनकी प्रविष्ठिया करने के कार्य कर रहे हैं और असाक्षरो को वीटी के माध्यम से शैक्षिक मार्गदर्शन दिया जायेगा. जिले के पीईईओ विद्यालयों तथा निर्धारित नॉन पीईईओ विद्यालयों में स्थापित महात्मा गांधी पुस्तकालय व वाचनालय में भी असाक्षरो को शैक्षिक मार्गदर्शन/सामग्री उपलब्ध होगी. जिले में 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरो को साक्षर बनने के लिये इस अभियान से जोडने में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा हैं. अभियान के तहत विभिन्न ब्लॉक में समन्वयक दीपक निनामा, मोतीलाल कटारा, भूरालाल, दिलीप सिंह, महेन्द्र सिंह, लाखन सिंह, रामकुमार, संजय पाठक, नानूराम चरपोटा, दीपक शाह, बाबुराम, लक्ष्मणलाल, अम्बालाल आदि साक्षरता प्रभारी व सर्वेयरो से नियमित सम्पर्क, संवाद व बैठक का आयोजन कर अभियान को गति देने में जुटे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News: जयपुर में तैयार हुआ नया रेलवे स्टेशन खातीपुरा, जोधपुर समेत ये ट्रेनें मिलेंगी यहां से

Rajasthan News : ज्योतिष रत्नमय महोत्सव-2022 का जयपुर में भव्य आयोजन!

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023 ने वक्ताओं की अंतिम सूची जारी की

विदेशी महिला का जयपुरवासियों को संदेश....

Adani Group ने जयपुर एयरपोर्ट पर आवासीय कॉलोनी बनाने के नाम पर कर दिया ये कांड, ट्री मैन ने दी चेतावनी

Leave a Reply