महाशिवरात्रि पर दलितों को मंदिर में जाने से रोका, पुलिस ने दिया दखल, कराया जलाभिषेक..!

महाशिवरात्रि पर दलितों को मंदिर में जाने से रोका, पुलिस ने दिया दखल, कराया जलाभिषेक..!

प्रेषित समय :19:11:28 PM / Sat, Feb 18th, 2023

पलपल संवाददाता, खंडवा. एमपी के खंडवा स्थित ग्राम बैलवाड़ी में आज उस विवाद के हालात निर्मित हो गए. जब पुजारी ने दलितों को शिव मंदिर में प्रवेश देने से रोक दिया, जिससे दोनों पक्षों के बीच विवाद के हालात निर्मित हो गए. माहौल बिगड़ते देख पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिन्होने दलित समाज के युवक से मंदिर में जलाभिषेक कराया. इसके बाद ही मंदिर पक्ष ने पंचायत बुला ली, जिनके बीच इस मामले को लेकर चर्चा चल रही है. वहीं दूसरी ओर दलित समाज के लोगों ने पुजारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग करते हुए थाना का घेराव करने की चेतावनी दी है.

बताया गया है कि ग्राम बैलवाड़ी में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा. श्रद्धालु परिवारों के साथ पहुंचकर अभिषेक कर रहे थे. इस बीच गांव के कोटवार का बेटा सुमेश शिवलिंग पर जलाभिषेक करने पहुंचा. मंदिर के पुजारी जगराम पवार ने सुमेश को देखा तो बाहर ही रोकते हुए कहा कि तुमकों बाहर से ही पूजा करना चाहिए. सुमेश बाहर से ही भगवान का पूजन करके लौट गया. इसके बाद समाज की कुछ युवतियां भी मंदिर पहुंचे तो उन्हे भी रोक दिया. युवतियां रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को पुजारी द्वारा मंदिर के अंदर प्रवेश न देने की बात बताई. युवतियों ने भी ठान लिया कि वे मंदिर के अंदर जाकर ही पूजा करेगें. देखते ही देखते समाज के लोग एकत्र होकर शिव मंदिर पहुंच गए. जिन्होने पुजारी के कृत्य का विरोध किया. माहौल बिगड़ते देख पुलिस अािकारी पहुंच गए, जिन्होने युवक से जलाभिषेक कराया. पुजारी का कहना था कि दलित समाज ने अभी तक शिव मंदिर के बाहर से ही पूजा की है, वर्षो से यही परम्परा चली आ रही है. उन्होने कभी अपनी ओर से मंदिर के अंदर आकर पूजा करने का प्रस्ताव नहीं रखा है. अब अचानक मंदिर के अंदर आएगें तो अनुमति तो लेना पड़ेगी. इस बात का फैसला गांव की पंचायत में होगा. इधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्ष से चर्चा के बाद मामला सुलझा दिया गया है. पुजारी का कहना था कि अचानक मंदिर में आए इसलिए रोका गया, यदि वे मंदिर में पूजा करना चाहते है तो पंचायत की बैठ करके फैसला लिया जाएगा. हालांकि दलित से पूजा तो करा दी गई है. दलित समाज के लोगों ने भी पुजारी के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP News : इंदौर से खंडवा जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत, 20 घायल

MP News : खंडवा में सड़क हादसा में तीन वन कर्मचारियों की मौत, कार पेड़ से टकराने पर हुआ हादसा

खंडवा: रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान के साथ पहली बार ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुईं प्रियंका गांधी

AIRRF की सेंट्रल एक्जीक्यूटिव कमेटी की खंडवा मीटिंग में अनेक निर्णय, नवीन लिटोरिया ने सरकार से यह मांग रखी

एमपी के खंडवा में युवतियों का मनचले रोज करते थे पीछा, परेशान होकर चप्पल से की पिटाई

खंडवा में मन्नत मांग कर लौटते समय हुआ भीषण हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 5 की मौत, 20 गंभीर

Leave a Reply