Railway : रीवा में नॉन इंटरलाकिंग के कारण चार जोड़ी गाडिय़ां पूर्ण एवं शटल ट्रेन आंशिक निरस्त

Railway : रीवा में नॉन इंटरलाकिंग के कारण चार जोड़ी गाडिय़ां पूर्ण एवं शटल ट्रेन आंशिक निरस्त

प्रेषित समय :17:50:25 PM / Mon, Feb 20th, 2023

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के रीवा स्टेशन पर दिनांक 21 फरवरी एवं 22 फरवरी को नॉन इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है इस कार्य के कारण रीवा से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली चार जोड़ी गाडिय़ों को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्ण एवं एक जोड़ी रेलगाड़ी को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.

निरस्त की जाने वाली गाडिय़ां

1) गाड़ी संख्या 18247/18248 (बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर), बिलासपुर से दिनांक 20.02.2023 से 21.02.2023 तक एवं रीवा से दिनांक 21.02.2023 से 22.02.2023 तक निरस्त.
2) गाड़ी संख्या 11751/11752 (रीवा-चिरमिरी-रीवा), रीवा से दिनांक 20.02.2023 से 22.02.2023 तक एवं चिरमिरी से दिनांक 21.02.2023 से 23.02.2023 तक निरस्त.
3) गाड़ी संख्या 11703/11704 (रीवा-डॉ अम्बेडकर नगर-रीवा), रीवा से दिनांक 21.02.2023 को एवं डॉ अम्बेडकर नगर से दिनांक 22.02.2023 को निरस्त.
4) गाड़ी संख्या 11754/11753 (रीवा-इतवारी-रीवा), रीवा से दिनांक 22.02.2023 को एवं इतवारी से दिनांक 23.02.2023 को निरस्त.

 आंशिक निरस्त की जाने वाली गाड़ी

1. गाड़ी संख्या 11705/11706 (जबलपुर-रीवा-जबलपुर), जबलपुर से दिनांक 21.02.2023 से 22.02.2023 तक एवं रीवा से दिनांक 21.02.2023 से 22.02.2023 तक दोनों दिशाओं में मैहर-रीवा के मध्य आंशिक निरस्त. अर्थात मैहर स्टेशन से ही प्रारम्भ/टर्मिनेट होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में किसान की सिर पर पत्थर पटककर नृशंस हत्या..!

जबलपुर में किसान की सिर पर पत्थर पटककर नृशंस हत्या..!

Railway: जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल की संचालन अवधि जून तक विस्तारित

Leave a Reply