पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित चौकीताल तिलवारा में किसान नीरज लोधी की पत्थर पटककर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद लाश को सगड़ा में खाली मैदान में फेंक दिया. आज किसान नीरज लोधी की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकीताल तिलवारा निवासी नीरज लोधी उम्र 30 वर्ष खेती-किसानी करता रहा. नीरज रविवार को शाम 6 बजे के लगभग स्कूटी घर से घूमने के लिए निकला. इस दौरान अज्ञात तत्वों ने नीरज पर धारदार हथियारों से हमला किया, इसके बाद सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी. हमलावरों ने हत्या करने के बाद लाश को सगड़ा स्थित खाली मैदान में फेंक दिया. आज सुबह कुछ लोगों ने नीरज की खून से लथपथ लाश देखी तो स्तब्ध रह गए. लाश मिलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते कई लोग एकत्र हो गए. मौकेपर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर खड़ी स्कूटी के नम्बर को ट्रेस किया तो गाड़ी नीरज लोधी के नाम पर रजिस्टर्ड होना पता चला. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को भी खबर देकर मौके पर बुलाया. जिन्होने नीरज को इस हालत में देखा तो फूट-फूटकर रोए. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मामले में उन लोगों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है जिनकी नीरज से मुलाकात हुई है. उसके मोबाइल फोन के कॉल डिटेल भी निकाले जा रहे है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Railway: जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल की संचालन अवधि जून तक विस्तारित
Rail News: यात्रियों के लिए खुशखबरी, मुंबई और जयनगर के बीच जबलपुर होकर चलेंगी 6 होली स्पेशल ट्रेनें
जबलपुर में विधवा महिला के साथ गैंगरेप, पति के 4 दोस्त मकान दिलाने के बहाने ले गए थे..!
Leave a Reply