USA प्रेसीडेंट जो बिडेन अचानक कीव पहुंचे, जेलेंस्की से मिले, कहा-यूक्रेन को देंगे हथियार

USA प्रेसीडेंट जो बिडेन अचानक कीव पहुंचे, जेलेंस्की से मिले, कहा-यूक्रेन को देंगे हथियार

प्रेषित समय :18:28:06 PM / Mon, Feb 20th, 2023

कीव. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आज कीव का औचक दौरा किया. वे यूक्रेन राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से मिले. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि अमेरिका और दुनिया यूक्रेन के साथ खड़ी है. मेरा कहना है कि कीव ने मेरे दिल के एक हिस्से पर कब्जा कर लिया है.

यूक्रेन के कीव में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि रशियन फेडरेशन निश्चित रूप से हार जाएगा. पुतिन और उनके साथियों की मदद की कोशिश की जाएगी. यूक्रेन को वे सभी हथियार मिलेंगे, जिनकी उसे जरूरत है. कोई समझौता नहीं होगा. यह सूचना यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख के सलाहकार के हवाले से सामने आई है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ एक संयुक्त संबोधन के दौरान कहा कि एक साल बाद कीव खड़ा है, यूक्रेन खड़ा है, और लोकतंत्र खड़ा है. अमेरिका और दुनिया आपके साथ खड़ी है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कीव पहुंचे मैक्रों और जर्मन चांसलर, यूक्रेन के डोनबास-ल्वीव शहरों में तबाही

कीव में रूसी सैनिकों की वापसी के बाद मिलीं 900 से ज्यादा लाशें, बूचा में दिखी बर्बरता

रूसी सैनिकों ने कीव में मचाई तबाही, 410 शव बरामद, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने लगाया नरसंहार का आरोप

Leave a Reply