मुंबई. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देंवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि शिवसेना में बगावत रोकने के लिए उद्धव ठाकरे ने उन्हें मुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया था. हालांकि इस खुलासे के बाद उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फडणवीस को सनसनी फैलाने का शौक चर्राया है. वहीं संजय राउत की इस प्रतिक्रिया पर फडणवीस ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि मैं सनसनी फैलाने के लिए कभी कोई बयान नहीं देता. जो बयान मैं देता हूं, उसका मेरे पास हमेशा सबूत होता है. फिलहाल वो वक्त नहीं है, जब वक्त आएगा तो सारी बातें बताऊंगा.
इससे संजय राउत ने बीते शनिवार को कहा था कि देवेंद्र फडणवीस को सनसनी पैदा करने का शौक चर्राया है. जब विपक्षी नेता थे, तब के फडणवीस और अब के फडणवीस में बहुत फर्क दिखाई देता है. अब उनके अंदर इस तरह की स्टंटबाजी और सनसनी पैदा करने का शौक क्यों पैदा हो गया है, ये मुझे मालूम नहीं. राजनीति में हम एक-दूसरे से हमेशा बातचीत किया करते हैं.
संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने फडणवीस को सीएम पद का ऑफर किया था, आज वे क्या हैं? डिप्टी सीएम और कितने वक्त तक वे इस पद पर रहेंगे, कहना मुश्किल है. ये सब दिल्लीश्वरों की मर्जी पर निर्भर है. तब तक फडणवीस सनसनी का आनंद लेते रहें. गौरतलब है कि एक मराठी चैनल से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि हां मुझसे संपर्क किया गया था. लेकिन मैंने जवाब दिया कि हम आगे बढ़ गए हैं, मुझसे कहा गया था कि जो हो गया सो हो गया, अब आप सीएम बनिए. मैंने स्पष्ट कर दिया कि वह क्षण बीत चुका है.
इसके अलावा बताया कि मैंने उनसे कहा कि मैं विश्वासघात करने वालों में से नहीं हूं. अब ये लोग हमारे साथ आए हैं और हम उन्हें धोखा नहीं दे सकते. जब उन्होंने बगावत की है और हमसे हाथ मिलाया है तो हम उनके साथ विश्वासघात नहीं कर सकते. यह हमारी राजनीति का हिस्सा नहीं हो सकता. इसलिए मैंने मना कर दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Maharashtra: चुनाव चिन्ह गंवाने के बाद उद्धव ठाकरे की बड़ी बैठक, बोले- धनुष-बाण चोरी हो गया
Maharashtra: एकनाथ शिंदे की हुई शिवसेना, निशान भी मिला, ईसी से उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका
Maharashtra बीजेपी अध्यक्ष का बड़़ा बयान, कहा- राज्य के समग्र विकास के लिए फडणवीस का CM बनना जरूरी
Maharashtra News: पत्नी के चुनाव प्रचार के दौरान पति को भाषण देने के बाद आया अटैक, हुई मौत
Leave a Reply