आज का दिन- सोमवार, 27 फरवरी 2023, जीवन के दुःख नष्ट करे... मासिक त्रिपुराष्टमी!

आज का दिन- सोमवार, 27 फरवरी 2023, जीवन के दुःख नष्ट करे... मासिक त्रिपुराष्टमी!

प्रेषित समय :21:04:24 PM / Sun, Feb 26th, 2023

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी  
* मासिक दुर्गाष्टमी प्रारम्भ - 00:58, 27 फरवरी 2023
* मासिक दुर्गाष्टमी समाप्त - 02:21, 28 फरवरी 2023
देवीभक्तों के लिए प्रति माह की त्रिपुराष्टमी, दुर्गाष्टमी का बड़ा ही महत्व है. हर माह में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर त्रिपुराष्टमी, दुर्गाष्टमी व्रत-पूजा की जाती है. यह मासिक त्रिपुराष्टमी, दुर्गाष्टमी कहलाती है. इस दौरान देवीभक्त मातारानी की पूजा करते हैं और पूरे दिन का व्रत रखते हैं. प्रमुख त्रिपुराष्टमी, दुर्गाष्टमी, जो महाष्टमी कहलाती है, आश्विन माह में नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि उत्सव के दौरान आती है.
त्रिपुराष्टमी पर देवी त्रिपुरा सुंदरी का मन्त्रों से विधिपूर्वक पूजन किया जाता है, मातारानी को प्रसन्न करने के लिए हवन होता है तथा उबाले हुए चने, हलवा-पूरी, खीर आदि का भोग लगाया जाता है. विविध शक्तिपीठों में इस दिन बड़ा उत्सव होता है.
त्रिपुराष्टमी, दुर्गाष्टमी पर मातारानी के भक्त उनके दुर्गा-काली-भवानी-जगदम्बा-नवदुर्गा-आदि विविध स्वरूपों की पूजा-अर्चना करते हैं. मातारानी को शुद्ध जल से पवित्र स्नान करवाकर वस्त्राभूषणों से शृंगार किया जाता है. तत्पश्चात विधिविधान से पूजा की जाती है. हवन की अग्नि प्रज्ज्वलित कर धूप, कपूर, घी, गुग्गुल और हवन सामग्री की आहुतियां दी जाती हैं. देवी आराधना से व्यक्ति को मानसिक शांति के साथ-साथ आध्यात्मिक शक्ति भी प्राप्त होती है जो देवी भक्त की सदैव रक्षा करती है...
पूजा के बाद आरती अवश्य करें-
जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी,
तुम को निस दिन ध्यावत,
मैयाजी को निस दिन ध्यावत
हरि-ब्रह्मा-शिवजी,
।।जय अम्बे गौरी।।
मांग सिन्दूर विराजत टीको मृग मद को,
मैया टीको मृगमद को,
उज्ज्वल से दो नैना चन्द्रवदन नीको,
।।जय अम्बे गौरी।।
कनक समान कलेवर रक्ताम्बर साजे,
मैया रक्ताम्बर साजे,
रक्त पुष्प गले माला कण्ठ हार साजे,
।।जय अम्बे गौरी।।
केहरि वाहन राजत खड्ग कृपाण धारी,
मैया खड्ग कृपाण धारी,
सुर नर मुनि जन सेवत तिनके दुख हारी,
।।जय अम्बे गौरी।।
कानन कुण्डल शोभित नासाग्रे मोती,
मैया नासाग्रे मोती
कोटिक चन्द्र दिवाकर,
सम राजत ज्योति,
।।जय अम्बे गौरी।।
शम्भु निशम्भु बिडारे महिषासुर घाती,
मैया महिषासुर घाती
धूम्र विलोचन नैना
निशदिन मदमाती,
।।जय अम्बे गौरी।।
चण्ड मुण्ड शोणित बीज हरे,
मैया शोणित बीज हरे,
मधु कैटभ दोउ मारे सुर भयहीन करे,
।।जय अम्बे गौरी।।
ब्रह्माणी रुद्राणी तुम कमला रानी,
मैया तुम कमला रानी
आगम निगम बखानी तुम शिव पटरानी,
।।जय अम्बे गौरी।।
चौंसठ योगिन गावत नृत्य करत भैरों,
मैया नृत्य करत भैरों,
बाजत ताल मृदंग और बाजत डमरू,
।।जय अम्बे गौरी।।
तुम हो जग की माता तुम ही हो भर्ता,
मैया तुम ही हो भर्ता,
भक्तन की दुख हर्ता सुख सम्पति कर्ता,
।।जय अम्बे गौरी।।
भुजा चार अति शोभित वर मुद्रा धारी,
मैया वर मुद्रा धारी,
मन वाँछित फल पावत देवता नर-नारी,
।।जय अम्बे गौरी।।
कंचन थाल विराजत अगर कपूर बाती,
मैया अगर कपूर बाती,
माल केतु में राजत कोटि रतन ज्योती,
।।जय अम्बे गौरी।।
माँ अम्बे की आरती जो कोई नर गावे,
मैया जो कोई नर गावे,
कहत शिवानन्द स्वामी सुख सम्पति पावे,
।।जय अम्बे गौरी।।
श्री त्रिपुरा सुंदरी पंचांग- 27 फरवरी 2023
* रोहिणी व्रत, मासिक दुर्गाष्टमी, भद्रा, सर्वार्थ सिद्धि योग, ज्वालामुखी योग
* शक संवत 1944, विक्रम संवत 2079, मास- पूर्णिमांत फाल्गुन, मास अमांत फाल्गुन
* तिथि अष्टमी- 26:24:19 तक, नक्षत्र रोहिणी, करण विष्टि- 13:38:01 तक, बव- 26:24:19 तक, पक्ष शुक्ल, योग वैधृति- 16:10:28 तक, वार सोमवार
* शुभ मुहूर्त अभिजीत- 12:22 से 13:08 तक
* राहुकाल- 08:23 से 09:51 तक
* दिशाशूल- पूर्व
* ताराबल- अश्विनी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुष्य, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, अनुराधा, मूल, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद
* चन्द्र राशि वृषभ
* उत्तम चन्द्रबल- वृषभ, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु, मीन
* तुला राशि में जन्मे लोगो के लिए अष्टम चन्द्र
सोमवार का चौघडिय़ा-
दिन का चौघडिय़ा               रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- अमृत                          पहला- चर
दूसरा- काल                           दूसरा- रोग
तीसरा- शुभ                          तीसरा- काल
चौथा- रोग                             चौथा- लाभ
पांचवां- उद्वेग                      पांचवां- उद्वेग
छठा- चर                                 छठा- शुभ
सातवां- लाभ                         सातवां- अमृत
आठवां- अमृत                         आठवां- चर
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
- आज का राशिफल -
मेष राशि:- आज नतीजों की चिंता किए बिना मेहनत करेंगे तो कामयाबी अवश्य मिलेगी. निरर्थक आर्थिक खर्च से बचें. बाधाएं दूर होगी. परिजनों के साथ उग्र वाद-विवाद होने से मन दुखी हो सकता है.आज पैसों से संबंधित कोई बड़ा फैसला ना लें. परिवार के लोगों के साथ हंसी-मजाक से दिन खुशनुमा बीत सकता है.

वृष राशि:- आज आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी. अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें. घर में शांति बनी रहेगी. भावनात्मक तनाव से गुजरना पड़ सकता है. रुके कार्य पूर्ण होंगे. संपत्ति को लेकर विवाद खड़े हो सकते हैं.प्रतिस्पर्धियों पर आप विजय प्राप्त कर सकेंगे. वाहन चलाते समय सावधानी रखें.

मिथुन राशि:- आज प्रातःकाल के समय आपका मन क्रोधित रहेगा. व्यर्थ धन का व्यय होगा. लम्बी यात्रा के लिहाज़ से आपने सेहत और ऊर्जा-स्तर में जो सुधार किए हैं, वे काफी फायदेमंद रहेंगे. कार्यसिद्धि होगी. विद्यार्थियों को अपेक्षित परिणाम नहीं मिलेंगे. मित्र आपके पक्ष में खड़े रहकर आपकी मदद करते नजर आएंगे. भोजन में लापरवाही न करें.

कर्क राशि:- आज आप कुछ अधिक ही संवेदनशील बनेंगे. खान-पान की बुरी आदतों पर कंट्रोल करें. आज के दिन शारीरिक और मानसिक सुख अच्छा रहेगा. अपनी कोशिशों को सही दिशा दें. आपकी मनोवृत्ति में नकारात्मक परिवर्तन एवं हताशाजनक विचार आ सकते हैं. रोजमर्रा के कामों में रुकावटें आ सकती हैं. किस्मत के भरोसे बिल्कुल न रहें.

सिंह राशि:- आज आपको घरेलू परेशानियाँ आपको तनाव दे सकती हैं. तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है. आय की अपेक्षा व्यय अधिक रहेगा. शराब पीकर गाड़ी चलाना नुकसानदायक साबित हो सकता है. आपका रुझान आध्यात्म की तरफ रहेगा. आर्थिक लाभ भी होगा. मन में असुरक्षा की भावना रहेगी.

कन्या राशि:- आज आप अपने विचार और ऊर्जा को उन कामों में लगाएँ, जिनसे आपके सपने हकीकत का रूप ले सकते हैं. क्रोध में किसी के साथ उग्र चर्चा न हो जाए इसका ध्यान रखें. आमदनी के नए माध्यम नजर आएंगे. किसी के साथ जरूरत से जल्दी दोस्ती करने से बचें, क्योंकि इसके चलते आपको बाद में पछताना पड़ सकता है. मुख से निकलने वाले शब्दों को कंट्रोल में रखें.

तुला राशि:- आज का दिन थका देने वाला होगा. लम्बे समय से अटके मुआवजे और कर्ज आदि आखिरकार आपको मिल जाएंगे. बातचीत को रिश्ते सुधारने का जरिया बनाएं. दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी. पत्नी का सहयोग मिलेगा. तन और मन का आरोग्य अच्छा रहेगा.

वृश्चिक राशि:- आज आप मंदिर जाने या कोई धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन की योजना बना सकते हैं. विदेश गमन के लिए परिस्थिति अनुकूल होगी. अपने परिवार की भावनाओं को समझकर अपने गुस्से पर काबू रखें. शिक्षार्थियों के लिए भी दिन अच्छा है. कोई बड़ा या जोखिम भरा फैसला न लें.

धनु राशि:- आज अगर आप किसी की गोपनीय बातें जान गए हो तो वे बातें किसी को भी न बताएं. शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा. आज आपका मधुर व्यवहार लोगों का दिल जीत लेगा. लंबे समय से चले आ रहे प्रेम संबंधों को नया रूप देने के लिए अच्छा मौका है. परिजनों के साथ वाद-विवाद न करें. ईश्वर का नाम-स्मरण और आध्यात्मिकता आपके मन को शांति प्रदान करेंगे. आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी.

मकर राशि:- आज आप काफी अच्छे मूड में रहेंगे. तरोताजा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें. परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है. कोई पुरानी बात याद आने से भी थोड़ी देर के लिए आपका मूड खराब हो सकता है. जीवनसाथी आपको धूम्रपान की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रेरित करेगा. दूसरी बुरी आदतें छोड़ने के लिए भी बढ़िया समय है. भागीदारी से लाभ होगा. नकारात्मक विचारों से आपका मन विचलित हो सकता है.वाहन सावधानी से चलाएं, और हर स्थिति में विनम्र बने रहें.

कुम्भ राशि:- आज का दिन आपकी जिंदगी में काफी खुशियां लेकर आएगा. यात्रा आपको थकान और तनाव देगी लेकिन आर्थिक तौर पर फायदेमंद साबित होगी. दूसरों पर निर्भर ना रहें. कोई आपके काम में अवरोध पैदा कर सकता है. आप किसी पर पूरा भरोसा करेंगे तो धोखा भी मिल सकता है.अशांति और उद्वेग आपके मन पर छाया रहेगा. कानूनी अड़चन दूर होगी.

मीन राशि:- आज का दिन आप के लिए पूर्ण रूप से शुभ फलदायी होगा. व्यवसाय करनेवालों के लिए दिन अनुकूल रहेगा. नई योजनाएँ आकर्षक होंगी. आप अपने जरूरी कामों में जल्दबाजी न करें. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. दिनभर मनोरंजक प्रवृत्ति में आप व्यस्त रहेंगे. किसी कारणवश आकस्मिक धन खर्च आएगा. परिजनों के साथ समय आनंदपूर्वक बिताएंगे. व्यावसायिक क्षेत्र में लाभ होगा. पुराने दुश्मन आज आपके दोस्त बन सकते हैं. आज दूसरों के मामलों में दखल ना दें, खासकर अपने पार्टनर के फैसलों में.
*आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453 
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सदुपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पार्थिव श्रीगणेश पूजन का महत्त्व विधि

पूजन में ध्यान रखने योग्य सामान्य नियम और सावधानियां

तिथियों और नक्षत्रों का और उनके देवता तथा उनके पूजन का फल

Leave a Reply