जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा होली पर्व के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना-डॉ. अम्बेडकर नगर के मध्य तीन-तीन ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी पमरे के संत हिरदाराम नगर, विदिशा,बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जायेगी.
गाड़ी संख्या 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना स्पेशल ट्रेन दिनांक 03.03.2023, 10.03.2023 एवं 17.03.2023 (शुक्रवार) को डॉ. अम्बेडकर नगर स्टेशन से 05.05 बजे प्रस्थान कर संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा एवं सतना स्टेशनों पर ठहराव लेकर गंतव्य दूसरे दिन 04.00 बजे पटना स्टेशन पहुँचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09344 पटना-डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल ट्रेन दिनांक 04.03.2023, 11.03.2023 एवं 18.03.2023 (शनिवार) को पटना स्टेशन से 07.20 बजे प्रस्थान कर कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर ठहराव लेकर गंतव्य दूसरे दिन 06.15 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर स्टेशन पहुँचेगी.
कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 21 कोच रहेंगे.
गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा,बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित, दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Rail News: जबलपुर से गुजरेगी छपरा-पनवेल-छपरा के मध्य तीन-तीन ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन
नगर परिषद की CMO ले रही थी 10 हजार रुपए की रिश्वत, जबलपुर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा..!
Leave a Reply