Rail News: जबलपुर से गुजरेगी छपरा-पनवेल-छपरा के मध्य तीन-तीन ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन

Rail News: जबलपुर से गुजरेगी छपरा-पनवेल-छपरा के मध्य तीन-तीन ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन

प्रेषित समय :19:39:21 PM / Sun, Feb 26th, 2023

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा होली पर्व के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए छपरा-पनवेल-छपरा के मध्य तीन-तीन ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जायेगी.

गाड़ी संख्या 05193 छपरा-पनवेल स्पेशल ट्रेन दिनांक 02.03.2023, 09.03.2023  एवं 16.03.2023 (गुरुवार) को छपरा स्टेशन से 15.20 बजे प्रस्थान कर सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों पर ठहराव लेकर गंतव्य 21.00 बजे पनवेल स्टेशन पहुँचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05194 पनवेल-छपरा स्पेशल ट्रेन दिनांक 03.03.2023, 10.03.2023 एवं 17.03.2023 (शुक्रवार) को पनवेल स्टेशन से 22.50 बजे प्रस्थान कर इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों पर ठहराव लेकर गंतव्य तीसरे दिन 08.50 बजे छपरा स्टेशन पहुँचेगी.

कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 09 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे.

गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, बनारस, प्रयागराज जंक्शन, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नगर परिषद की CMO ले रही थी 10 हजार रुपए की रिश्वत, जबलपुर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा..!

जबलपुर सहित दस रेलवे स्टेशनों पर शुरू किये जायेगे 22 मॉड्यूलर स्टॉल, मिलेगी गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री

जबलपुर के बड़ी ओमती क्षेत्र में राज आप्टीकल्स में बिक रहे थे नकली रैबेन के चश्मे, पुलिस की दबिश में खुलासा..!

जबलपुर में दिव्यांग युवती के साथ बलात्कार, पहली पत्नी को तलाक देकर शादी करने का दिया था झांसा

एमपी के भोपाल-इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की नियुक्ति, जबलपुर को लेकर भी जल्द होगा फैसला

Leave a Reply