आज का दिन : मंगलवार,7 मार्च 2023, श्रीलक्ष्मी पूजा का श्रेष्ठ अवसर.... लक्ष्मी जयंती!

आज का दिन : मंगलवार,7 मार्च 2023, श्रीलक्ष्मी पूजा का श्रेष्ठ अवसर.... लक्ष्मी जयंती!

प्रेषित समय :20:58:24 PM / Mon, Mar 6th, 2023

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
* श्रीलक्ष्मी जयन्ती मंगलवार, 7 मार्च 2023 को
* पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ - 6 मार्च 2023 को 16:17 बजे
* पूर्णिमा तिथि समाप्त - 7 मार्च 2023 को 18:09 बजे
* धन और समृद्धि की देवी श्रीलक्ष्मी जयंती फाल्गुना पूर्णिमा पर है, जब वे समुद्र मंथन के दौरान प्रकट हई थी.
* श्रीलक्ष्मी जयती के दिन धन और समृद्धि की देवी को प्रसन्न करने के लिए मन से देवी की आराधना करें और श्रीलक्ष्मी यज्ञ करें.
* इस अवसर पर देवी लक्ष्मी के 1008 नाम.... लक्ष्मी सहस्त्रनामावली और श्री सूक्त का पाठ करें!
॥ अष्टलक्ष्मी स्तोत्रम् ॥
॥ आदिलक्ष्मि ॥
सुमनस वन्दित सुन्दरि माधवि,चन्द्र सहोदरि हेममये
मुनिगणमण्डित मोक्षप्रदायनि,मञ्जुळभाषिणि वेदनुते.
पङ्कजवासिनि देवसुपूजित,सद्गुण वर्षिणि शान्तियुते
जय जय हे मधुसूदन कामिनि,आदिलक्ष्मि सदा पालय माम्॥
॥ धान्यलक्ष्मि ॥
अहिकलि कल्मषनाशिनि कामिनि,वैदिकरूपिणि वेदमये
क्षीरसमुद्भव मङ्गलरूपिणि,मन्त्रनिवासिनि मन्त्रनुते
मङ्गलदायिनि अम्बुजवासिनि,देवगणाश्रित पादयुते
जय जय हे मधुसूदन कामिनि,धान्यलक्ष्मि सदा पालय माम् ॥
॥ धैर्यलक्ष्मि ॥
जयवरवर्णिनि वैष्णवि भार्गवि,मन्त्रस्वरूपिणि मन्त्रमये
सुरगणपूजित शीघ्रफलप्रद,ज्ञानविकासिनि शास्त्रनुते.
भवभयहारिणि पापविमोचनि,साधुजनाश्रित पादयुते
जय जय हे मधुसूधन कामिनि,धैर्यलक्ष्मी सदा पालय माम् ॥
॥ गजलक्ष्मि ॥
जय जय दुर्गतिनाशिनि कामिनि,सर्वफलप्रद शास्त्रमये
रधगज तुरगपदाति समावृत,परिजनमण्डित लोकनुते.
हरिहर ब्रह्म सुपूजित सेवित,तापनिवारिणि पादयुते
जय जय हे मधुसूदन कामिनि,गजलक्ष्मी रूपेण पालय माम् ॥
॥ सन्तानलक्ष्मि ॥
अहिखग वाहिनि मोहिनि चक्रिणि,रागविवर्धिनि ज्ञानमये
गुणगणवारिधि लोकहितैषिणि,स्वरसप्त भूषित गाननुते.
सकल सुरासुर देवमुनीश्वर,मानववन्दित पादयुते
जय जय हे मधुसूदन कामिनि,सन्तानलक्ष्मी त्वं पालय माम् ॥
॥ विजयलक्ष्मि ॥
जय कमलासनि सद्गतिदायिनि,ज्ञानविकासिनि गानमये
अनुदिनमर्चित कुङ्कुमधूसर,भूषित वासित वाद्यनुते.
कनकधरास्तुति वैभव वन्दित,शङ्कर देशिक मान्य पदे
जय जय हे मधुसूदन कामिनि,विजयलक्ष्मी सदा पालय माम् ॥
॥ विद्यालक्ष्मि ॥
प्रणत सुरेश्वरि भारति भार्गवि,शोकविनाशिनि रत्नमये
मणिमयभूषित कर्णविभूषण,शान्तिसमावृत हास्यमुखे.
नवनिधिदायिनि कलिमलहारिणि,कामित फलप्रद हस्तयुते
जय जय हे मधुसूदन कामिनि,विद्यालक्ष्मी सदा पालय माम् ॥
॥ धनलक्ष्मि ॥
धिमिधिमि धिंधिमि धिंधिमि-धिंधिमि,दुन्दुभि नाद सुपूर्णमये
घुमघुम घुङ्घुम घुङ्घुम घुङ्घुम,शङ्खनिनाद सुवाद्यनुते.
वेदपूराणेतिहास सुपूजित,वैदिकमार्ग प्रदर्शयुते
जय जय हे मधुसूदन कामिनि,धनलक्ष्मि रूपेणा पालय माम् ॥

श्री त्रिपुरा सुंदरी पंचांग- 7 मार्च 2023

* छोटी होली, होलिका दहन, वसन्त पूर्णिमा, चैतन्य महाप्रभु जयन्ती, दोल पूर्णिमा, लक्ष्मी जयन्ती, अट्टुकल पोंगल, फाल्गुन अष्टाह्निका विधान पूर्ण, फाल्गुन पूर्णिमा व्रत, फाल्गुन पूर्णिमा, अन्वाधान, सावर्णि मन्वादि
* शक संवत 1944, विक्रम संवत 2079, मास- पूर्णिमांत फाल्गुन, मास अमांत फाल्गुन
* तिथि पूर्णिमा- 18:13:16 तक, नक्षत्र पूर्वा फाल्गुनी- 26:23:05 तक, करण बव- 18:13:16 तक, पक्ष शुक्ल, योग धृति- 21:13:01 तक, वार मंगलवार
* शुभ मुहूर्त अभिजीत- 12:20 से 13:07
* राहुकाल- 15:41 से 17:09
* दिशाशूल- उत्तर
* ताराबल- अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद
* चन्द्र राशि सिंह
* उत्तम चन्द्रबल- मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक, कुम्भ, मीन
* मकर राशि में जन्मे लोगो के लिए अष्टम चन्द्र

मंगलवार का चौघड़िया-

दिन का चौघड़िया                  रात्रि का चौघड़िया
पहला- रोग                             पहला- काल
दूसरा- उद्वेग                           दूसरा- लाभ
तीसरा- चर                            तीसरा- उद्वेग
चौथा- लाभ                             चौथा- शुभ
पांचवां- अमृत                       पांचवां- अमृत
छठा- काल                             छठा- चर
सातवां- शुभ                          सातवां- रोग
आठवां- रोग                           आठवां- काल
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 

- आज का राशिफल -  

मेष राशि:- आज आपके परिश्रम से किए गए कार्य में सिद्धि होगी. नौकरी में आप का सम्मान बढेगा. व्यवसाय मैं लाभ पहुंचेगा मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा. आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें.

वृष राशि:- आज आपके साहस में वृद्धि होगी. आप के विरोधी शांत रहेंगे. शादी विवाह की वार्ता संभव है. नफ़रत की भावना महंगी पड़ सकती है. गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें. आज प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से आपका बेहतरीन दिन है.

मिथुन राशि:- आज आप के राजनैतिक क्षेत्र में असमंजस पूर्ण स्थिति बनी रहेगी. व्यवसाय मैं लाभ संभव है. आप थकान और तनाव महसूस करेंगे. इस बात में सावधानी बरतें कि आप किसके साथ आर्थिक लेन-देन कर रहे हैं वह आपके विश्वासपात्र है या नहीं. माता-पिता की तबियत में सुधार होगा.

कर्क राशि:- आज आपको कार्यों में सफलता मिलेगी. आपके लिए आय के नए स्त्रोत बनेंगे. आपकी व्यवसायिक स्थिति में सुधार होगा. एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे. आज आपकी सकारात्मक सोच भी बहुत मददगार साबित होगी.

सिंह राशि:- आज आपके नौकरी में अधिकार बढ़ेंगे. आर्थिक क्षेत्र में परेशानी हो सकती है. व्यवसायिक क्षेत्र में सावधानी बरतें. वैवाहिक जीवन का आनन्द मिलेगा. जल्दबाजी में फैसले लेने से बचें आकस्मिक धन की प्राप्ति होगी.

कन्या राशि:- आज आप भविष्य के प्रति चिंतित रहेंगे. स्वास्थ्य मैं लाभ होगा. व्यवसाय में उतार चढ़ाव बना रहेगा. आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा होगीं. आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी.

तुला राशि:- आज आपको शुभ समाचार मिलेगा. स्वयंप्रयासों से राज्यपक्ष से अर्थ प्राप्ति संभव है. व्यवसाय में लाभ होने के आसार है. आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी.  आज आपके परिवार की जरूरतें पूरी होगी.

वृश्चिक राशि:- आज आप नई योजनाएं बनाएंगे. धन प्राप्ति संभव है. यात्रा करने से उत्साह बढ़ेगा. आज आप ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं. काम-काज से तनाव बढेगा.

धनु राशि:- आज आपके आलस्य प्रगति में बाध्य रहेगा. वाद-विवाद करने से बचे. आर्थिक क्षेत्र में परेशानी होगी ग़ुस्से पर क़ाबू रखिए. कारोबार मे निवेश करना फायदेमंद रहेगा. आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है.

मकर राशि:- आज आप योजनाओं का भली-भांति अध्ययन करेंगे. नई योजना से लाभ होगा. नौकरी में सम्मान बढेगा. आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे. यात्रा आपको थकान और तनाव देगी लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी. परिवार वालों के साथ मनमुटाव हो सकता है.

कुम्भ राशि:- आज आप का राजनैतिक सम्मान बढ़ेगा .आप की लोकप्रियता में वृद्धि होगी. लंबी यात्रा करने से बचे आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान होगा. पारिवारिक तनावों से छुटकारा मिलेगा.

मीन राशि:- आज आपका स्वास्थय स्थिल रहेगा. नौकरी में कार्यकुशलता का लाभ मिलेगा. बच्चों के साथ वाद-विवाद झुंझलाहट पैदा करेगा. उन लोगों पर नज़र रखें जो आपको ग़लत राह पर ले जा सकते हैं. आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगी.

* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 9131366453 

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आज का दिनः शनिवार, 4 मार्च 2023, शनि प्रदोष व्रत से संतान सुख की प्राप्ति होती है!

आज का दिनः रविवार, 5 मार्च 2023, सूर्योपासना से प्राप्त होती है... जीवन शक्ति!

आज का दिनः शुक्रवार,3 मार्च 2023, रोगमुक्त दीर्घायु के लिए आमलकी एकादशी!

Leave a Reply