Airtel का स्पेशल ऑफर! एक ही प्लान से चलेगा 4 लोगों का काम

Airtel का स्पेशल ऑफर! एक ही प्लान से चलेगा 4 लोगों का काम

प्रेषित समय :09:03:46 AM / Sat, Mar 11th, 2023

Airtel अपने ग्राहकों को कई तरह के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स ऑफर करता है. दरअसल, हम यहां एयरटेल के एक खास 999 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की बात कर रहे हैं. इस एक प्लान के जरिए 4 लोगों को कनेक्शन दिए जा सकते हैं. साथ ही इन मेंबर्स को टेलीकॉम बेनिफिट्स भी मिलते हैं. 

एयरटेल के इस पोस्टपेड प्लान में एक मेन कनेक्शन के साथ तीन एडिशन कनेक्शन यानी तीन और फैमिली मेंबर्स को ऐड किया जा सकता है. इसमें सभी मेंबर्स को अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स का एक्सेस मिलता है. इस पोस्टपेड प्लान में मेन यूजर को 100GB डेटा और कनेक्शन्स को 30GB-30GB डेटा मिलता है. इस प्लान में यूजर्स को 200GB डेटा के लिए रोलओवर की सुविधा भी दी जाती है.

इनके अलावा यूजर्स को रोज 100SMS भी दिए जाते हैं. अच्छी बात ये है कि यूजर्स को इसमें Amazon Prime मेंबरशिप भी दिया जाता है. साथ ही Disney+ HotStar मोबाइल का भी फ्री एक्सेस मिलता है. इतना ही नहीं एयरटेल के इस पोस्टपेड प्लान में ग्राहकों को हैंडसेट प्रोटेक्शन सर्विस भी मिलती है. ध्यान रहे चूंकि ये एक पोस्टपेड प्लान है. ऐसे में ग्राहक को 999 रुपये हर महीने देने होंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Share Market: सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद, एयरटेल टूटा

टेलीकॉम सर्विस के लिए अडानी को मिला एकीकृत लाइसेंस, जियो- एयरटेल को टक्कर

200 रुपये से सस्ते एयरटेल के 3 प्लान, मिलेगा 21 जीबी डेटा

अडानी ग्रुप अब टेलीकॉम सेक्टर में करेगा एंट्री! जियो और एयरटेल से होगा मुकाबला

Leave a Reply