नितिन गडकरी ने भगवान कृष्ण से की सीएम योगी की तुलना, जमकर की तारीफ

नितिन गडकरी ने भगवान कृष्ण से की सीएम योगी की तुलना, जमकर की तारीफ

प्रेषित समय :12:04:38 PM / Tue, Mar 14th, 2023

गोरखपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना भगवान श्री कृष्ण से कर दी है। केंद्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए सीएम योगी को भगवान कृष्ण के समान बताया। उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को पूरी तरह से नियंत्रित कर रखा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल में ही अपनी पत्नी से की गई बातचीत का हवाला देते हुए बताया, 'मेरी पत्नी ने मुझसे पूछा कि उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है? उसने मुझे महाकाव्य भगवद्गीता के बारे में बताया जिसमें भगवान ने कहा है कि जब भी अन्याय होगा वह अवतार लेंगे और बुराई का अंत करेंगे। 

अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री ने मंच पर मौजूद यूपी सीएम आदित्यनाथ से मुखातिब होते हुए कहा, 'जैसा भगवान कृष्ण ने किया, योगी जी भी सज्जन लोगों की सुरक्षा के लिए उसी तरह से काम कर रहे हैं।' उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीएम के माफियाओं पर बुलोजर एक्शन की तारीफ की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसे लोग समाज के लिए बेहद खतरनाक हैं।

इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में यूपी की सड़कों को अमेरिका की सड़कों की तरह बनाने के लिए एक्सप्रेसवे नेटवर्क के निर्माण के इरादों को दोहराते हुए कहा, 'यूपी में हमने 10,000 करोड़ की विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। जल्दी ही यूपी की सड़कें अमेरिका की सड़कों की तरह दिखाई देंगी।'

आपको बता दें कि गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृहजनपद है और ये ही उनकी 'कर्मभूमि' भी रही है। सीएम योगी यहां से मुख्यमंत्री बनने से पहले लगातार 1998 से सांसद रहे हैं। मौजूदा समय सीएम योगी गोरखपुर शहरी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं। केंद्रीय मंत्री ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा, 'मुझे इस बात की खुशी है कि योगी जी ने कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में एक आदर्श स्थापित किया है। मैंने पहले कहा था कि हम उत्तर प्रदेश की सड़कों को अमेरिका के बराबर बनाएंगे और उस दिशा में हमारे प्रयास शुरू हो गए हैं।'

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP News: रीवा में सात सड़क परियोजनाओं का नितिन गडकरी ने किया लोकार्पण और शिलान्यास

कबाड़ में बदल दिए जाएंगे भारत सरकार के 15 साल से अधिक पुराने सभी वाहन: नितिन गडकरी

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक कार्यक्रम के दौरान बिगड़ी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तबियत

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा: विकास के लिए रुपयों की नहीं बल्कि इच्छाशक्ति की जरुरत होती है

Leave a Reply