केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा: विकास के लिए रुपयों की नहीं बल्कि इच्छाशक्ति की जरुरत होती है

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा: विकास के लिए रुपयों की नहीं बल्कि इच्छाशक्ति की जरुरत होती है

प्रेषित समय :20:20:53 PM / Mon, Nov 7th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में बनने वाली सबसे बड़ी रिंग रोड का सहित साढ़े चार हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया. इसके अलावा जबलपुर को बड़ी सौगातें दी जिनमे रिंग रोड पर दो लॉजेस्टिक पार्क, फ्लाई ओवर पर नॉइस बेरियर, शहर के अंदर दो रोप वे व जबलपुर से शहपुरा तक के मार्ग को बनाने की स्वीकृति शामिल है. इस मौके पर उन्होने कहा कि विकास के लिए रुपयों की नहीं बल्कि इच्छाशक्ति की जरुरत होती है.

जबलपुर में एमपी की सबसे बड़ी रिंग रोड जो 112 किमी लंबाई की होगी उसके साथ ही लगभग साढ़े चार हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं पूर्ण सड़को का लोकार्पण केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया. उन्होने वेटनरी कालेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मंच से ही जबलपुर के विकास को नई दिशा देने सांसद की मांगो को स्वीकृति देते हुए जबलपुर को बड़ी सौगातें दी. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा जबलपुर के विकास के लिए फ्लाई ओवर और रिंग रोड की मांग की गई थी जिसे स्वीकृति दी गई. फ्लाई ओवर का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है साथ ही जबलपुर में बनने वाली एमपी की सबसे बड़ी रिंग रोड का भी भूमिपूजन आज होने जा रहा है. श्री गडकरी ने कहा कि मुझे याद है उस समय जब प्रदेश में कमलनाथ की सरकार थी तब इस फ्लाईओवर एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए एमपी सरकार की मंजूरी चाहिए थी. मैंने कमलनाथ से बात की थी तब उन्होंने बताया कि इसके लिए राशि अधिक लगेगी तब मैंने उनसे कहा था कि आप इसको मंजूरी दीजिये मैं आपको अन्य योजनाओ के लिए राशि उपलब्ध करा दूंगा क्योकि जबलपुर के विकास के लिए यह फ्लाई ओवर अत्यंत महत्वपूर्ण है और अब इसका कार्य प्रगति पर है.  

उन्होंने कहा जबलपुर में भेड़ाघाट जैसा सुंदर पर्यटन स्थल है. जिस तरह नागपुर मैंने म्यूजि़कल फाउंटेन बनाया है उसी तरह भेड़ाघाट में भी पर्यटन की दृष्टि से म्यूजिकल फाउंटेन बनाया जाना चाहिए इसके लिए जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता है उसके लिए मैं मदद करूंगा. केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा मेरे पास पैसे की कमी नही है और देश का विकास पैसों से नही बल्कि इच्छााशक्ति से होता है. उन्होने मंच से ही जबलपुर रिंग रोड में दो लॉजेस्टिक पार्क बनाये जाने, जबलपुर के यातायात के घनत्व एवं पर्यटन की दृष्टि से दो रोप जिनमे एम्पायर चौक से सदर, कटंगा, रामपुर, साउथ एवेन्यू मॉल, ग्वारीघाट, नर्मदा मंदिर से ग्वारीघाट गुरूद्वारा एवं सिविक सेंटर से मालवीय चौक, लॉर्डगंज, बड़ा फुहारा से बल्देवबाग तक की स्वीकृति दी. जबलपुर में बन रहे फ्लाई ओवर पर ध्वनि प्रदूषण रोकने हेतु 25 करोड़ की लागत से बनने वाले नॉइस बेरियर बनाये जाने को स्वीकृति दी. उन्होंने जबलपुर . शहपुरा मार्ग को बनाये जाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी.

जबलपुर नागपुर के बीच मेट्रो ट्रेन चलाने प्रयास होगें-

केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने आगे कहा कि हम नागपुर में  नई मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना बना रहे है जो नागपुर को आसपास के शहरों से जोड़ेगी जिसकी लागत भी बहुत कम आएगी और इसका पहला चरण पूरा होने के बाद प्रयास करेंगे कि जबलपुर से नागपुर के बीच भी मेट्रो ट्रेन चालू की जाए.

जबलपुर के विकास की गारंटी होगी रिंग रोड :सीएम

कार्यक्रम को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा जबलपुर में प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाई ओवर और प्रदेश की सबसे बड़ी रिंग रोड भी जबलपुर में बनाई जा रहे है. यह जबलपुर के जनप्रतिनिधियों की लगनशीलता और अथक परिश्रम का परिणाम है. जो जबलपुर में पांच हजार करोड़ रुपये की सोगौते केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा दी गई है. निश्चित ही जबलपुर की यह रिंग रोड जबलपुर के विकास की गारंटी होगा. यातायात को सुगम बनाने के साथ ही यह जबलपुर के औद्योगिक विकास को भी गति देगा. रिंग रोड बनने के बाद यहां यातायात का दबाव कम होगा, प्रदूषण कम होगा, जीने के स्तर में बदलाव होगा, यहां ट्रांसपोर्ट हब, इंटरस्टेट स्टेशन, फ्यूल स्टेशन, विकसित किये जा सकेंगे और इसके पूरा होते ही जबलपुर इंदौर से भी आगे निकल जायेगा.

मंच पर उपस्थित अतिथिगण-

इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि, कैलाश सोनी, विवेक तंखा, होशंगाबाद सांसद राव उदयप्रताप सिंह, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, नंदनी मरावी, संजय यादव, विनय सक्सेना, महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू, जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष बरकड़े, भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष रानू तिवारी मंचासीन थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

NPS हटाने OPS बहाल करने को लेकर जबलपुर में महाकुंभ, पूरे राज्य से हजारों लोग जुटे, कर्मचारियों ने दी यह चेतावनी

Rail News- जबलपुर के 4 ALP लोनावाला के पास सड़क हादसे का शिकार दो की मौत, 2 गंभीर

जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह का एक और कारनामा, नीमच में जमीन हड़पकर बनाया है स्कूल..!

Jabalpur Police में फेरबदल: आईपीएस शशांक सीएसपी कैंट, जबलपुर एसपी ने 8 अधिकारियों के बदले प्रभार

जबलपुर रेल मंडल में सतर्कता सप्ताह के तहत नुक्कड़ नाटक मिठाई के डिब्बे का मंचन

Leave a Reply