आज का दिनः गुरुवार ,16 मार्च 2023, मीन का सूर्य चार राशियों को देगा लाभ, तीन राशिवालों को सतर्क रहना होगा!

आज का दिनः गुरुवार ,16 मार्च 2023, मीन का सूर्य चार राशियों को देगा लाभ, तीन राशिवालों को सतर्क रहना होगा!

प्रेषित समय :19:56:49 PM / Wed, Mar 15th, 2023

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
* 15 मार्च 2023, बुधवार को 06:47 बजे सूर्य मीन राशि में गोचर है.
* करीब एक माह तक गोचरवश सूर्य मीन राशि में रहेंगे. 
* इस दौरान कारत्व के सापेक्ष विभिन्न राशिवालों को शुभाशुभ फल प्रदान करेंगे. 
* इस एक माह के दौरान जहां चार राशिवालों को लाभ होगा, वहीं, तीन राशिवालों को सतर्क रहना होगा.
* इस एक माह के दौरान वृषभ राशिवालों को जहां धनलाभ होगा, वहीं मिथुन राशिवालों को कर्मक्षेत्र में पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी, तुला राशिवालों को ऋण, रोग और शत्रुओं से मुक्ति मिलेगी, जबकि मकर राशिवालों को पद-पदोन्नति का फायदा होगा.
* इस एक माह के दौरान कन्या, कुंभ, और मीन राशिवालों को विशेष सतर्कता रखनी होगी.
* शुभत्व की वृद्धि और अशुभ प्रभाव से राहत के लिए सूर्योपासना करें!
सूर्योपासना से प्राप्त होती है... जीवन शक्ति!
* पंचदेवों में से एकमात्र प्रत्यक्ष देव सूर्य की पूजा-अर्चना से जीवन शक्ति प्राप्त होती है, जीवन ऊर्जावान बनता है क्योंकि शेष सारे ग्रह सूर्यदेव से ही ऊर्जा प्राप्त करते हैं.
* विभिन्न राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से प्रसिद्धि/प्रतिष्ठा प्राप्त होने के साथ साथ विविध लाभ भी होते हैं.
* मेष राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से संतान सुख और ज्ञान सुख प्राप्त होता है.
* वृष राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से घर/वाहन आदि भौतिक सुख प्राप्त होते हैं.
* मिथुन राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से पदोन्नति/पराक्रम की प्राप्ति होती है.
* कर्क राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से धन संचय का लाभ मिलता है.
* सिंह राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से संपूर्ण सुख की प्राप्ति होती है.
* कन्या राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से विदेश जाने के और वहां प्रसिद्धि प्राप्त करने के अवसर प्राप्त होते हैं तथा व्यय नियंत्रण का लाभ मिलता है.
* तुला राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से धनलाभ होता है.
* वृश्चिक राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से उत्तम रोजगार के अवसर मिलते हैं, कर्मक्षेत्र में सम्मान मिलता है.
* धनु राशि/लग्न वालों का सूर्योपासना से भाग्योदय होता है तथा धर्मलाभ मिलता है.
* मकर राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से सर्वकष्टों से मुक्ति मिलती है.
* कुंभ राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से पारिवारिक सुख-शांति प्राप्त होती है.
* मीन राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से ऋण, रोग और शत्रु से मुक्ति मिलती है.
॥आरती श्री सूर्यदेव॥
जय कश्यप-नन्दन,ॐ जय अदिति नन्दन.
त्रिभुवन - तिमिर - निकन्दन,भक्त-हृदय-चन्दन॥
जय कश्यप-नन्दन, ॐ जय अदिति नन्दन.
सप्त-अश्वरथ राजित,एक चक्रधारी.
दु:खहारी, सुखकारी,मानस-मल-हारी॥
जय कश्यप-नन्दन, ॐ जय अदिति नन्दन.
सुर - मुनि - भूसुर - वन्दित,विमल विभवशाली.
अघ-दल-दलन दिवाकर,दिव्य किरण माली॥
जय कश्यप-नन्दन, ॐ जय अदिति नन्दन.
सकल - सुकर्म - प्रसविता,सविता शुभकारी.
विश्व-विलोचन मोचन,भव-बन्धन भारी॥
जय कश्यप-नन्दन, ॐ जय अदिति नन्दन.
कमल-समूह विकासक,नाशक त्रय तापा.
सेवत साहज हरतअति मनसिज-संतापा॥
जय कश्यप-नन्दन, ॐ जय अदिति नन्दन.
नेत्र-व्याधि हर सुरवर,भू-पीड़ा-हारी.
वृष्टि विमोचन संतत,परहित व्रतधारी॥
जय कश्यप-नन्दन, ॐ जय अदिति नन्दन.
सूर्यदेव करुणाकर,अब करुणा कीजै.
हर अज्ञान-मोह सब,तत्त्वज्ञान दीजै॥
जय कश्यप-नन्दन, ॐ जय अदिति नन्दन.
श्री त्रिपुरा सुंदरी पंचांग- 16 मार्च 2023
* शक संवत 1944, विक्रम संवत 2080, मास- पूर्णिमांत चैत्र, मास- अमांत फाल्गुन
* तिथि नवमी- 16:42:26 तक, नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा- 28:47:48 तक, करण गर- 16:42:26 तक, वणिज- 27:29:13 तक, पक्ष कृष्ण, योग व्यतीपात- 10:05:53 तक, वार गुरुवार
* शुभ मुहूर्त अभिजीत-  12:17 से 13:05
* राहुकाल- 14:11 से 15:41
* दिशाशूल- दक्षिण
* ताराबल- अश्विनी, भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद, रेवती
* चन्द्र राशि धनु
* उत्तम चन्द्रबल- मिथुन, कर्क, तुला, धनु, कुंभ, मीन
* वृषभ राशि में जन्मे लोगो के लिए अष्टम चन्द्र
गुरुवार का चौघडिय़ा-
दिन का चौघडिय़ा               रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- शुभ                           पहला- अमृत
दूसरा- रोग                             दूसरा- चर
तीसरा- उद्वेग                         तीसरा- रोग
चौथा- चर                             चौथा- काल
पांचवां- लाभ                        पांचवां- लाभ
छठा- अमृत                          छठा- उद्वेग
सातवां- काल                        सातवां- शुभ
आठवां- शुभ                        आठवां- अमृत
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
- आज का राशिफल -
मेष राशि:- धन का आगमन हो सकता है. आई टी और मीडिया फील्ड के जातक नई सर्विस में जाने की योजना बनाएंगे. लव लाइफ में खुशी बनी रहेगी. दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा. स्वास्थ्य से खुश रहेंगे. हनुमान चालीसा का पाठ करें.

वृष राशि:- प्रशासनिक सेवा के लोगों का सफलता से मन हर्षित रहेगा. लव लाइफ अच्छी रहेगी. दाम्पत्य जीवन बेहतर रहेगा. नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे. स्वास्थ्य से खुश रहेंगे. गाय को केला खिलाएं.

मिथुन राशि:- आज कार्य टालने का प्रयास मत करें. धन के आगमन की संभावना रहेगी. छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा है. आईटी तथा मार्केटिंग फील्ड के जातकों का जॉब में सफलता से मन हर्षित रहेगा. प्यार भरा वैवाहिक जीवन आपको हर्षित रखेगा. हेल्थ अच्छी रहेगी.

कर्क राशि:- शिक्षा तथा प्रतियोगिता में सफलता की प्राप्ति होगी. धन के आगमन की संभावना रहेगी. लव लाइफ अच्छी रहेगी. भगवान शिव की उपासना करें. गरीबों में अन्न का दान शुभ फलदायी है.

सिंह राशि:- लाइफ अच्छी रहेगीउन्नति का समय है. पॉलिटिक्स से सम्बद्ध जातक सफलता की प्राप्ति करेंगे. धन का व्यय होगा. प्रेम में सफल रहेंगे. मधुमेह के रोगी सावधानी बरतें. गाय को केला खिलाएं. भगवान भास्कर को प्रणाम करें.

कन्या राशि:- बैंकिंग फील्ड के लोग आज संघर्ष के बाद ही अपना प्रोजेक्ट पूर्ण कर पाएंगे. स्वास्थ्य सुख में सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य सुख में प्रसन्नता रहेगी. विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें.

तुला राशि:- जॉब करने वाले युवा आज अपनी मेहनत से अपने अधिकारी का मन मोह लेंगे. लव लाइफ अच्छी रहेगी. स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा. बीपी से प्रॉब्लम आ सकती है. दुर्गा जी के मंदिर में कपूर जलाएं.

वृश्चिक राशि:-  व्यवसाय में रुके कार्य के पूर्ण होने से प्रसन्न रहेंगे. स्टूडेंट्स सफलता की प्राप्ति से खुश रहेंगे. आय प्राप्ति के नए स्रोत बनेंगे. लव लाइफ में आज हर्षित रहेंगे. दाम्पत्य जीवन में प्यार बना रहेगा. हेल्थ अच्छी रहेगी. हनुमान चालीसा का पाठ करें.

धनु राशि:- जीवन साथी का सहयोग ही आपका आत्मबल है. हेल्थ से प्रसन्नता रहेगी. गाय को रोटी तथा गुड़ खिलाएं.

मकर राशि:-  मैनेजमेंट और मीडिया के लोगों को आज बहुत समय देना होगा तभी ऑफिस वर्क पूरा हो पाएगा. वाहन का प्रयोग सावधानी पूर्वक करें. गरीबों में वस्त्र का दान करें. हनुमान जी के मंदिर में कपूर जलाएं और प्रसाद चढ़ाएं.

कुम्भ राशि:- आज राजनीति में सफलता की प्राप्ति होगी. आईटी और बैंकिंग में जॉब करने वाले खुश रहेंगे. छात्रों को अधिक मेहनत करना होगा. लव लाइफ में प्रसन्नता रहेगी. दाम्पत्य जीवन में थोड़ा तनाव आ सकता है. तिल का दान करें. हनुमान जी का ध्यान करते रहें.

मीन राशि:- आईटी तथा मीडिया फील्ड के जातक सफलता की प्राप्ति करेंगे. शिक्षा में उन्नति होगी. आज धन का व्यय होगा. लव लाइफ में आज विवाह का प्रस्ताव फाइनल हो सकता है. जीवन साथी के क्रोध को लेकर चिंतित रहेंगे. अन्न का दान करें.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 9131366453 
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पार्थिव श्रीगणेश पूजन का महत्त्व विधि

पूजन में ध्यान रखने योग्य सामान्य नियम और सावधानियां

तिथियों और नक्षत्रों का और उनके देवता तथा उनके पूजन का फल

Leave a Reply