रायपुर. प्रिंसीपल कमिश्नर, सेन्ट्रल जीएसटी द्वारा जीएसटी मुख्यालय टिकरापारा, रायपुर में शिकायत निवारण समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में नवनीत गोयल, मुख्य आयुक्त, सेंट्रल जीएसटी, भोपाल जोन, भोपाल मप्र, अतुल गुप्ता, प्रधान आयुक्त, सेंट्रल जीएसटी, भीम सिंह, आयुक्त, स्टेट जीएसटी, रायपुर एसके बंसल, अपर आयुक्त, श्रीमती प्रतिमा सिंह सेंट्रल त्रस्ञ्ज अपर आयुक्त रायपुर महेश यादव, अपर आयुक्त, सेंट्रल जीएसटी, भोपाल जोन अजय अग्रवाल, उपायुक्त सेंट्रल जीएसटी, रायपुर, छग एम राजीव, अधीक्षक, सेंट्रल जीएसटी, रायपुर छग उपस्थित रहे.
रायपुर जीएसटी बार के अध्यक्ष अधिवक्ता आलोक अग्रवाल के द्वारा विभिन्न समस्याओं के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा कर अतुल गुप्ता प्रधान आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. साथ ही इस बैठक में रजिस्ट्रेशन, सस्पेंशन ऑफ रजिस्ट्रेशन, इनपुट टैक्स क्रेडिट एवं अन्य मुद्दों को विभाग के समक्ष रखा. विभिन्न ट्रेड एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भी जीएसटी से संबंधित समस्याओं पर अपनी बात रखी.
उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि दोनों विभाग के मुख्य आयुक्त इस बैठक में शामिल थे. जीएसटी से संबंधित समस्याओं को विस्तार में चर्चा कर उचित फोरम में रखने का आश्वासन आयुक्त द्वारा दिया गया. आलोक अग्रवाल ने कहा कि इस बैठक के सारगर्भित परिणाम आएंगे. समिति की बैठक हर तीन माह में होना सर्वसम्मति से प्रस्तावित किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-केन्द्र सरकार पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने को तैयार, राज्यों की सहमति से होंगे लागू
गुजरात एटीएस और जीएसटी विभाग का जॉइंट ऑपरेशन: एक साथ 150 स्थानों पर छापेमारी
पटरी पर लौटी अर्थव्यवस्था: 1.5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा जीएसटी कलेक्शन
देश में लगातार सातवें महीने 1.4 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा जीएसटी संग्रहण
जीएसटी संग्रह में हुई रिकॉर्ड वृद्धि, अगस्त में जमा हुए 1.43 लाख करोड़ रुपये
Leave a Reply