दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट से उत्तर प्रदेश के बाहुबली माफिया डॉन अतीक अहमद को बड़ा झटका लगा है. अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर गुहार लगाई थी कि उसको सुरक्षा प्रदान की जाए. सुप्रीम कोर्ट ने इससे साफ इंकार करते हुए उसको हाईकोर्ट जाने के लिए कहा है.
बताया जा रहा है कि आज माफिया अतीक अहमद की सुरक्षा मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की बेंच ने सुनवाई की. अतीक अहमद को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद की याचिका पर सुनवाई से ही इनकार कर दिया. अतीक के वकील ने अपनी याचिका वापस ले ली है. अतीक अहमद के वकील ने अतीक की जान को खतरा बता राहत की मांग की थी.
अतीक के वकील ने कहा अतीक अभी न्यायिक हिरासत में है, लेकिन पुलिस उसकी कस्टडी की मांग करने वाली है. अतीक के वकील ने कहा यूपी लाया जा चुका है लेकिन जान को अभी भी खतरा बना हुआ है. अतीक के वकील ने कहा कि जब तक हाई कोर्ट जा रहे हैं, तब तक के लिए सुप्रीम कोर्ट संरक्षण दे. अतीक के वकील ने कहा कि विधानसभा के फ्लोर पर बयान दिया गया, किसी जांच से भाग नहीं रहा हूं लेकिन कुछ राहत दी जानी चाहिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सुप्रीम कोर्ट की बैंकों को फटकार: कर्जदारों को डिफाल्टर घोषित करने से पहले सुना जाए उनका पक्ष
गैर-लाइसेंसी हथियारों के चलन पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी: कहा- ये भारत है अमेरिका नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की भोपाल गैस त्रासदी पीडि़तों को ज्यादा मुआवजा देने की मांग वाली याचिका
सुप्रीम कोर्ट में सेम सेक्स मैरिज पर 18 अप्रैल को सुनवाई, मामला 5 जजों की बेंच को भेजा
भगोड़ा घोषित किए जाने के खिलाफ दायर की गई विजय माल्या की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज
Leave a Reply